मधुबनी : आयुक्त की अध्यक्षता में राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

मधुबनी : आयुक्त की अध्यक्षता में राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित

.......पंडौल अंचल के 19 लोगों के बीच आयुक्त द्वारा किया गया पर्चा का वितरण
commissioner-take-meeting-in-madhubani
मधुबनी: श्री मयंक बरबड़े,आयुक्त, दरभंगा,प्रमंडल दरभंगा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा आॅनलाईन दाखिल-खारिज के संबंध में आयुक्त महोदय को जानकारी दी गयी। जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 01.04.18 से जिले के सभी अंचलों में आॅनलाईन दाखिल-खारिज की कार्रवाई की जा रही है। जिसकें तहत आवेदक दाखिल-खारिज के लिए स्वयं आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। तथा अंचल के एल.आर.सी. काउंटर पर भी अपना आवेदन दाखिल-खारिज के लिए जमा कर सकते है।  आॅनलाईन प्रक्रिया में किसी प्रकार के फर्जीवाड़ा नहीं कर सकता है। आवेदक को आवेदन की अद्यतन जानकारी मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से मिलती रहेंगी। आवेदक स्वयं भी अपने आवेदन की अद्यतन जानकारी आॅनलाईन चेक कर सकते है। तत्पष्चात आयुक्त द्वारा पंडौल अंचल के 19 पर्चाधारियों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। जिसमें श्री कृत लाल यादव,श्री पंकज कुमार यादव, श्रीमती रेणु देवी, श्रीमती अमेरिका देवी,श्री शंकर पासवान,श्री विलास राम,श्री लखन राम सभी को लगभग पंाच डिसमिल जमीन का पर्चा अद्यतन लगान रसीद के साथ दिया गया। पर्चा पाकर पर्चाधारियों में काफी खुषी देखी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: