समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित
मधुबनी: श्री मयंक बरबड़े,प्रेक्षक-सह-आयुक्त, दरभंगा,प्रमंडल दरभंगा के द्वारा बुधवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में रहिका प्रखंड के मध्य विद्यालय,डगरभिट्टी स्थित मतदान केन्द्र सं. 105 का निरीक्षण किया गया। बी.एल.ओ. श्री नरेष राय द्वारा बताया गया कि प्रपत्र सं. 06 में अबतक 16 तथा 07 में 06 जमा किये जाने की जानकारी दी गयी। पुनः मतदान केन्द्र सं. 78, प्राथमिक विद्यालय,गंगासागर का निरीक्षण किया गया। बी.एल.ओ. श्री हरिओम कुमार द्वारा बताया गया कि प्रपत्र 06 में 14 तथा 07 में 01 प्रपत्र जमा किया गया है। तत्पष्चात प्रेक्षक-सह-आयुक्त,दरभंगा,प्रमंडल दरभंगा के द्वारा समाहरणालय परिसर,मधुबनी में मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुनः आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त द्वारा मतदाता सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। आयुक्त द्वारा मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने हेतु आवष्यक कार्रवाई का निदेष दिया गया। तथा बी.एल.ओ को पंचायत सचिव एवं आंगनवाड़ी सेविका से समन्वय बनाकर मृतक की सूची प्राप्त करने का निदेष दिया गया,और मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने का निदेष दिया गया। ताकि मतदान के प्रतिषत को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने सभी वैसे दिव्यांग/युवक-युवती का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेष दिया,जो 18 वर्ष के आयु के हो चुके है। उन्होने विषेषकर शत-प्रतिषत सभी दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निदेष दिया। उन्होंने आगामी 28 अक्टूबर 2018 को विषेष अभियान दिवस के अवसर पर सभी बी.एल.ओ. को सभी आवष्यक प्रपत्रों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहने एवं मतदाताओं से दावा/आपत्ति प्राप्त करने का निदेष दिया। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रत्येक बी.एल.ओ. द्वारा किये जा रहे कार्यो की दैनिक समीक्षा करने का भी निदेष दिया। बैठक में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला निर्वाचन-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी समेत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें