दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व शास्त्री जी की जयंती पर मनमोहन कुंज मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व शास्त्री जी की जयंती पर मनमोहन कुंज मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन

condolance-to-bapu-in-dumka
दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती व स्वाधीन भारत के दूसरे विश्व विख्यात प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पोखरा चौक, दुमका स्थित मनमोहन कुंज में एक वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर तमाम चित्रांशों से आग्रह किया गया है कि वे राष्ट्र के इन सपूतों की श्रद्धांजलि सभा में पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका लगातार महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि के पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि सभा का आयोजन करते रहा है। अ भा का महा के दुमका इकाई के अध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम  पूर्वांह्न 10 बजे शास्त्री प्रारम्भ होगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका इकाई के अध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पिछले दिनों चित्रांशों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। इस बैैठक में समीर कुमार सिंन्हा, निशिकांत बरियार, राजेश कुमार सहाय, संजय कुमार घोष, अजय कुमार सिन्हा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा, शशिभूषण श्रीवास्तव, डॉ0 सौरभ सिन्हा, मनोज कुमार घोष, विनय कुमार, वीणा श्रीवास्तव व अन्य लोग शमिल थे। इस बैठक में चित्रगुप्त पूजा के निमित्त एक कमिटि का गठन किया गया। इस कमिटीका अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा को बनाया गया जबकि सचिव डा0 सौरभ सिन्हा को।  अंजनी सिन्हा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस कमिटि का विस्तार आगामी बैठक में किया जायगा। इसके अतिरिक्त 7 अक्टूबर 18 को जमशेदपुर में होन ेवाली राज्यस्तरीय बैठक के लिये चर्चा में रखे जाने वाले एजेंडों पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में सारे वरीय एवं युवा चित्रांश भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: