पूर्णिया : लड़ाकू विमान राफेल खरीद में घोटाला एवं गुजरात में बिहारियों के साथ हुए हमला को लेकर जिला कमेटी भाकपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय आरएन साह चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार आजाद भारत की सबसे निकम्मी एवं भ्रष्ट सरकार है। राफेल डील में 45 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्यक्ष संलिप्तता है। कहा कि इससे पहले भी भाजपा सरकार रक्षा घोटाला समेत कई अन्य घोटाला कर चुकी है। घोटाले में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को रंगे हाथ पकड़ा गया था। प्रमोद ने कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोग देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार निकम्मी साबित हुई है। गुजरात में बिहारियों के साथ हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। घटना की पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है। केंद्र और गुजरात सरकार बिहारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसका जवाब बिहार की जनता देगी। कार्यक्रम में पार्टी के जिला मंत्री विनोद यादव, बुद्धिनाथ साह, ब्रह्मदेव राम, रामानंद मेहता, सुबोध यादव, एकराम, कृष्ण कुमार यादव एवं अन्य मौजूद थे।
रविवार, 14 अक्टूबर 2018
पूर्णिया : राफेल घोटाला व गुजरात घटना के विरोध में भाकपा ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें