बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की हत्या बड़ी ही निर्दयतापूर्वक,लात घूसों से और अन्त में गोली मारकर कर दिया। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के मिर्जापुर बांध के ऊपर बीती रात की है,जहाँ सुबह में मृतक का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की हत्या उसके घर से फोन पर बात करते हुए बुलाया और बुलाकर बड़ी बेरहमी ढ़ंग से निर्ममता पूर्वक पीट पीट कर जान से ही मार डाला और एक युवा असमय ही मौत की नींद सो गया। घटना बीती देर रात की है। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी मिर्जापुर बांध के ऊपर बीती रात घटी थी।मृतक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 3 का निबासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र वार्ड सदसय अजीत कुमार जिसका उम्र (25) वर्ष बताया जाता है। वार्ड सदस्य अजीत कुमार को बीती रात किसी अनजान व्यक्ति ने उसके मोबाईल पर फोन किया और फिर बात करते हुए अजित को बूढ़ी गंडक नदी मिर्जापुर बाँध के पास रात्रि में लगभग 9:30 बजे में बुलाया।जहाँ अपराधियों ने अजीत कुमार को बेरहमी से पहले पिटाई किया,उसके चाकुओं से गोंदा उसके शरीर को।मृतक के शव को देखने से लगता है कि वार्ड सदस्य अजीत ने अपराधी के हाथ से भागने की भी कोशिश की जिसको लेकर दोनो के बीच बहुत देर तक हाथापाई भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अपराधी से हाथ छुड़ाकर भागने के क्रम में गोली भी चलाई गई।बाँयेे जांघ में अपराधी ने गोली मारकर उसे घायल कर गिराया।फिर उसके शरीर पर कई जगह चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी।जिसके कारण मृतक के शरीर में के जगह चाकू से गोदने के कई जख्म के निशान दिखाई पर रहे थे।मृतक के दोनो आंखो के पास भी चाकू गोदने के जख़्मों के निशान भी पाए गए हैं।मृतक अजित कुमार की अभी शादी भी नहीं हुई थी।मृतक अजीत कुमार अपने दो भाईयों में सबसे छोटा भाई था।घटना की सूचना शुक्रवार को अहले सुबह मिलते ही खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ मिर्जापुर बांध घटनास्थल के पास पहूँचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।पुलिस घटना के बाद गहन छानबीन में जुट गई है।थानाध्यक्ष ने जब पूछताछ घटना के संबंध में किया वार्ड सदस्य अजित की हत्या क्यों की गई ।इसका फिलहाल खुलासा कुछ नहीं हुआ है।मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी सुबह में मिलते ही मृतक के बूढ़े ,माता पिता का रो-रोकर बड़ा ही बुरा हाल हो चुका है। मृतक की मां यह बोल रही थी कि बेटा के लिए हमने खाने में रात बड़े ही शौक से मछली और रोटी बनाई थी।लेकिन अपराधियों ने उसको फोन से बुलाकर बिना खाए ही मेरे बेटे की हत्या पीट-पीटकर और गोली मारकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।इन्होंने बताया कि,फिलहाल मेरे बेटो का किसी से कोई ऐसी दुश्मनी भी गाँव में किसी के भी साथ नहीं था।
शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018
बेगूसराय : बिहार में बढ़ता हुआ अपराध एक चुनौती
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें