दुमका : आपसी सौहार्द के साथ पूजा संपन्न हो, डीसी ने पूजा समितियों को दिये कई निदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अक्तूबर 2018

दुमका : आपसी सौहार्द के साथ पूजा संपन्न हो, डीसी ने पूजा समितियों को दिये कई निदेश

dc-order-for-puja-function
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) डीसी दुमका मुकेश कुमार दुर्गा पूजा के मद्देनजर विभिन्न पूजा समितियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषन, पुलिस उपाधीक्षक प् पूज्य प्रकाश, सीडीपीओ जरमुंडी अनिमेश नथानी, जन प्रतिनिधिगण व शहर के गणमान्य नागरिकों, पूजा समिति के प्रतिनिधियों व संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों की उपस्थित में डीसी ने सभी पूजा समितियों से आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से पूजा मनाने की अपील की। इस संबंध मेंं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व कार्यवाही का निर्देश भी दिया। डीसी ने कहा शर्तो की सूची बनाई जाय और शर्तो को मानने वाले अखाड़ा समिति/पण्डालों को ही लाईसेन्स उपलब्ध कराया जाय। अखाड़ा समिति से शपथ पत्र लिया जाय कि शर्तो के उल्लघन की स्थिति में संबंधित पूजा पण्डाल इसके लिये जिम्मेदार होंगे। सभी पण्डाल के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाय। भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यकतानुसार वॉलेंटियर पंडालों द्वारा रखे जाएँ। सभी पंडालों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निदेश डीसी ने दिया। डस्टबिन रखना सभी पंडालों के लिये अनिवार्य रखा गया। डीसी ने कहा कि स्वच्छ एवं साफ पंडाल को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने निदेश दिया कि सभी पूजा पण्डालों में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है। बीडीओ व सीओ को निदेश दिया कि शांति समिति का आवश्यकतानुसार पूर्णगठन किया जाय। अपने-अपने क्षेत्रों के पूजा समिति के सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक वे करें। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर इनकी गतिविधियों पर नजर रखें, संवेदनशील स्थलों पर सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा कर्मी को प्रतिनियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए निश्चित मार्ग निर्धारण व सुलभ यातायात रुट लाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मूर्ति विसर्जन के जुलूस का समय निर्धारित कर दिया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि डीजे आवाज की सीमा का पालन पंडालों की समितियाँ करें। भड़काऊ व  साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले गाने नहीं बजायें। बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी वरुण रंजन ने कहा कि भवन प्रमंडल व विद्युत विभाग के द्वारा सभी पंडालों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित किया जाए। जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फस्ट ऐड व ऐंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। शौचालय व पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित हो।

कोई टिप्पणी नहीं: