बेगूसराय : डी डी नयूज़ के वरिष्ठ पत्रकार "राजेश राज" हुए दुर्घटनाग्रस्त। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : डी डी नयूज़ के वरिष्ठ पत्रकार "राजेश राज" हुए दुर्घटनाग्रस्त।

dd-news-journalist-enjoured
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय मंझौल निवासी "राजेश राज" डी डी नयूज़ के वरिष्ठ पत्रकार हैं,कल कानपुर में महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को कवर करने गए थे।वापसी के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया,जिससे स्कॉर्पियो संतुलन खो डिभाइडर को तोड़ते हुए राजेश राज की गाड़ी इनोवा को जोड़दार टक्कर मारी।जिसके कारण दोनो गाड़ियों में सफर कर रहे यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए और गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।तत्काल घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से उनको प्राथमिक उपचार के लिये बगल के अस्पताल में ले जाया गया।स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पत्रकार राजेश राज को सदर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।अब उनका इलाज प्रेसिडेंसी अस्पताल में चल रहा है।सूत्रों से पता चला है कि अब राजेश राज खतरे से बिल्कुल बाहर हैं।और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि पिछले दो वर्षों से जय मङ्गला महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने में राजेश राज का बहुत बड़ा योगदान रहा है।इसी महोत्सव को लेकर राजेश राज बेगूसराय में काफी चर्चे में आए।

कोई टिप्पणी नहीं: