बेगूसराय : राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने दल कैमूर रवाना। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने दल कैमूर रवाना।

district-kushti-team-depart-to-kaimoor
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य), कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार तथा जिला प्रशासन,कैमूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय (बालक) कुश्ती प्रतियोगिता 2018 में भाग लेने के लिए बेगूसराय से 23 खिलाड़ियों का दल आज कैमूर के लिए रवाना हुआ। खिलाड़ियों को रवाना करने से पूर्व संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,स्थापना (शिक्षा विभाग) मो• नसीम अहमद ने कहा कि बेगूसराय खेल के क्षेत्र में उर्वर भूमि रही है,यहाँ के खेल,खिलाड़ियों ने राज्य ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। आप तमाम खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं हैं कि आप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें।आप मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं जीवन में मेहनत का कोई तोड़ नहीं है। इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार,मटिहानी प्रखंड सचिव अरविंद सिंह,शारीरिक शिक्षा शिक्षक पंकज कुमार पंडित, मणिकांत, ब्रजेश कुमार, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे। बेगूसराय से अंडर:-14,17 तथा 19 में कुल 21 खिलाड़ियों का दल गया है,जो दिनांक:- 4 से 7 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे,बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए किया जाएगा।

बेगूसराय की टीम इस प्रकार है:-
अंडर :- 14 (बालक):- सौरव कुमार,विवेक कुमार,करण कुमार,विक्रम कुमार,मिथुन कुमार,अंकुश कुमार,रविश कुमार तथा विशाल कुमार।

अंडर:- 17 (बालक):- लाभांश कुमार,राजू कुमार, रामाधार कुमार तथा मोती कुमार यादव 

अंडर:-19 (बालक):- रंजय कुमार,मोहम्मद महबूब,धीरज कुमार,रणवीर कुमार,राजू कुमार, कुणाल कुमार,अभिषेक कुमार,अमन तथा विवेक कुमार।

टीम प्रभारी के रूप में शुभम सिंह, विशाल कुमार तथा मनजीत सिंह साथ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: