.......निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए रामकृष्ण महाविद्यालय को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया गोद
मधुबनी, 09,अक्टूबर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा स्थानीय रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी के सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन साक्षरता क्लब का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही लोगों में जागरूकता गुब्बारे के गुच्छ को उड़ाकर इस अवसर पर श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ. शंभू कुमार यादव,नोडल पदाधिकारी,निर्वाचन साक्षरता क्लब-सह-प्राचार्य,रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी, डाॅ. प्रकाष नायक,समन्वयक, श्री विवेक कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी,जयनगर समेत महाविद्यालय कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के महत्व से सबको परिचय कराया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी $2 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया है। निर्वाचन साक्षरता क्लब की बैठक प्रत्येक माह में अनिवार्य रूप से की जानी है। प्रत्येक क्लब के द्वारा चुनाव पाठषाला का भी आयोजन किया जाना है। इसका उद्देष्य स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा नैतिक मतदान को सुनिष्चित करना तथा मतदान में सहभागिता को बढ़ाकर मतदान प्रतिषत को बढ़ाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व रामकृष्ण महाविद्यालय के साक्षरता क्लब को राज्य का बेहतर निर्वाचन साक्षरता क्लब बनाने हेत सभी उपस्थित लोगों द्वारा संकल्प लिया गया। उन्होनें रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी को प्रपत्र संगह केन्द्र के रूप में भी चिन्हित किया। श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी ने बताया कि इस क्लब के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया का प्रदर्षन,ई.वी.एम एवं वी.वी.पैट. के नमूने के द्वारा किया जायेगा। इसमें निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया का छद्म अभ्यास षिक्षण संस्थान के सहभागिता से किया जायेगा। क्लब के द्वारा लूडो,कित-कित आदि ग्रामीण खेलों के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया को समझाया जायेगा। साथ ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने,नाम विलोपित करने तथा संषोधन करने हेतु विभागीय प्रपत्रों की भी जानकारी युवाओं को दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें