..........जिला पदाधिकारी द्वारा गोद लिया गया था सिमरी पंचायत को
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को राजनगर पंचायत सरकार भवन परिसर में राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री अजय कुमार,कमांडेंट,एस.एस.बी.राजनगर,श्री आशुतोष कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर, श्रीमती मंजू कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,राजनगर, श्रीमती ममता देवी,प्रमुख,राजनगर, श्री संजय पटेल,उपप्रमुख, राजनगर, श्री संजय पासवान,जिप सदस्य,मो. जहांगीर,जिप सदस्य, श्री पावस पासवान, श्री धीरेन्द्र पासवान,मुखिया,सिमरी पंचायत, श्री दिनेश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि लोगों को अपने व्यवहार में परिवत्र्तन लाने की आवश्यकता है। सभी शौचालय का इस्तेमाल करेंगे,तो गंदगी दूर होगी। शौचालय के इस्तेमाल के साथ-साथ लोगों को अपने आस-पड़ोस की भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सिमरी पंचायत को उनके द्वारा गोद लिया गया,जिसे स्थानीय लोगों ने कम समय में ही खुले में शौच मुक्त कर दिखाया। सिमरी से प्रेरणा लेकर राजनगर प्रखंड के अन्य जनप्रतिनिधिगण भी अपने-अपने पंचायत को शीघ्र खुले में शौच मुक्त करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सिमरी को स्मार्ट विलेज बनाना है। जिसमें सात निश्चय की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सातवीं कक्षा के आयुष्मान राजन सिंह द्वारा ट्रांसफोर्मिंग सिमरी के नाम से बनाये लघु फिल्म के एडिटिंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले वार्ड सदस्य एवं अन्य लोगों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री धीरेन्द्र पासवान,मुखिया,सिमरी पंचायत के द्वारा इस अवसर पर लोगो को स्वच्छता से सम्बंधित संकल्प भी दिलाया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा राजनगर प्रखंड के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजनगर प्रखंड को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें