मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित

dm-madhubani-take-meeting-via-vc
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 07,अक्टूबर,:  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रविवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सात निष्चय विषेषकर लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जीविका के माध्यम से सभी पंचायतों में गड्ढ़ा खुदाई का कार्य अविलंब प्रारंभ करने,षौचालय निर्माण में तेजी लाने,जियो टैंगिंग करने एवं लाभुकों को भुगतान करने का निदेष दिया। कुछ प्रखंडों को अक्टूबर के अंत में एवं कुछ प्रखंडों को नवंबर के अंत तक ओ.डी.एफ. घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। तत्पष्चात के.वाई.पी,एस.एच.ए. तथा बी.एस.सी.सी. के कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। उक्त बैठक में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,षिक्षा, प्रबंधक,डी.आर.सी.सी. एवं उनके सभी सहायक प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान के.वाई.पी., एस.एच.ए. एव ंबी.एस.सी.सी. कार्यक्रम की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी। इस हेतु प्रबंधक,डी.आर.सी.सी एवं सभी सहायक प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित करने का निदेष दिया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,षिक्षा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा इस कार्यक्रम का सतत अनुश्रवण नहीं किये जाने हेतु भी स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: