दुमका (अमरेन्द्र सुमन) डीडीसी, दुमका वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में दिन गुरुवार को स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन दुमका, सभी प्रखंडस्तरीय सीडीपीओ, एमओवाईसी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि एएनसी (एंटी नेटल चेकअप) को 100 प्रतिशत करना सुनिश्चित करे। सभी एमओवाईसी को निदेश दिया कि अपने स्तर से सभी सेंटर का प्रत्येक दिन निरीक्षण करे व सेंटर वाईज मानिटरिंग करे। सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच हो यह भी सुनिश्चित करें। यह जांच मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आवश्यक है। एएनसी में हिमोग्लोबिन, एचआईबी, आरएच, ब्लड ग्रुप, सुगर, बीपी आदि की जांच की जाती है। जांच में महिलाओं को आवश्यक सलाह भी दी जाती है। उन्होंने सभी एमओवाईसी को निदेश दिया कि जो भी एएनसी के लाभार्थी छुट जाती हों दूसरे दिन सहिया व एएनएम के द्वारा पूरा करवायें। सभी सेंटर के डॉक्टरों को एक साथ टैगिंग करने व सभी सेंटर से प्रत्येक दिन का रिपोर्ट लेने का निदेश दिया। डीडीसी वरुण रंजन ने कहा कि एनीमिया से ग्रसित मरीजो का लिस्ट प्रखंड वाईज सहिया और सेविका के माध्यम से प्राप्त करे और उसे सही ईलाज करे तभी जाकर एनीमिया के क्षेत्र में सफलता मिल पायेगा। लिंगनुपात की तस्वीर बेहतर करने के उपायो पर कार्य करे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की स्थिति में सुधार लाने का निदेष सभी सीडीपीओ को दिया। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ सहिया एवं सेविका को फिल्ड रिव्यू कराये तभी इस योजना का लाभ लोग ले पायेंगे। उन्होंने सभी आगनबाड़ी केन्द्र के ग्रोथ चार्ट का जांच करने का निदेष दिया। सभी सीडीपीओ को निदेष दिया कि आगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करे और जो भी आगनबाड़ी केन्द्र प्रत्येक दिन नही खुल रहा है वैसे आगनबाड़ी केन्द्र के सेविका सहायिका को शो कॉज (स्पष्टीकरण) करे। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ यह सुनिष्चित करे कि सभी आगनबाड़ी केन्द्र प्रत्येक दिन खुला रहे और प्रत्येक दिन उपस्थित बच्चों का गोथ्र चार्ट तैयार हो।
गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018
दुमका : प्रत्येक दिन सभी सेंटरों का निरीक्षण व सेंटर वाईज मानिटरिंग करेंः डीडीसी
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें