भाजपा के निवर्तमान जयराम लड़ेंगे चुनाव।
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय लोक सभा से अखिल भारतीय पान महासंघ के समर्थन मिलना भी तय,अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा से घोषित लोक सभा के उम्मीदवार जयराम दास उतरेंगे चुनावी समर में।आगे आपको बताते चलूँ की पान महासंघ के दूसरी बार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता के सम्मान में होटल जेम्स के सभागार में रविवार को आयोजित वैश्य समाज के 24 उपजातियों के जिला अध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।वक्ताओं ने राजनीतिक दलों द्वारा वैश्य समाज की हो रही उपेक्षाओं पर आक्रोश प्रकट करते हुए संगठित होने पर बल देते हुए स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की बात कही।इसके साथ ही वैश्य समाज द्वारा बेगूसराय से घोषित प्रत्याशी जयराम दास को तन मन और धन से सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।इस बावत पान महासंघ भी अपना समर्थन देने की बात कही।पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज में एकजुटता नहीं रहने का फायदा राजनीति दल उठा रहे हैं।जबकि मतदाता को मद्देनजर रखते हुए बिहार में हम सब अन्य जातियों की अपेक्षा ज्यादा हैं।राजनीतिक दलों के समक्ष हम अपनी दावेदारी एक बहुसंख्यक के रुप में बखूबी प्रस्तूति कर सकते हैं और करेंगे।अगर हमें उचित हिस्सेदारी नहीं मिलेगी तो हम स्वतंत्र रुप से अपने शक्ति का प्रदर्शन कर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।हमारे वैश्य समाज दलगत भावनाओं से उठकर अपने उत्थान के लिये वोट करेंगे तभी भविष्य उज्जवल होना सम्भव हो सकेगा।गुप्ता ने जयराम दास को समर्थन देने की बात कही।पूर्व मेयर नगर निगम आलोक अग्रवाल ने कहा कि जयराम दास को सर्व सम्मति से प्रत्याशी घोषित किया गया है तो हम सबों का यह उत्तारदायित्व बनता है कि हम उन्हें सहयोग कर सबल बनाते हुए हम अपने शक्ति का प्रदर्शन करें।आबादी के अनुसार हम चुनाव जीतने के स्थिति में हैं।हमें हर राजनीतिक परिस्थितियों का सामना करने के लिये तैयार रहना होगा,तभी सफालता प्राप्त होना संभव होगा।वार्ड पार्षद संजना देवी व हेमन्त कुमार,पूर्व नगर पार्षद व अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा के नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार दास,वॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप,जिला अध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर,फुटकर विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल राम,जिला अध्यक्ष शंकर पोद्दार,राजकुमार अग्रवाल, पप्पू चौरसिया,रामचरित्र साह,पान समाज के राष्ट्रीय मंत्री ऋषि पान,युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र दास, जिला अध्यक्ष चंद्रबली सहित सभी 24 जातियों के जिला अध्यक्षों ने संगठन के मजबूती करण पर जोड़ देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को हमारी उपेक्षा का दंश झेलना ही पड़ेगा।हम किसी से कम नहीं हैं।इस आयोजन में पान व वैश्य समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में पानी उपस्थिति दर्ज करा कर यह प्रमाणित कर दिया कि वाकई हम किसी से कम नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें