बेगूसराय : पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मिले पुलिस अधीक्षक से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मिले पुलिस अधीक्षक से

मामला छात्र रौशन की मौत की जाँच और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये।
ex-mp-meet-sp-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) शुक्रवार की सुबह बरौनी के छात्र रौशन कुमार की लाश विक्षिप्त हालत में बरौनी रेलवे ट्रैक के पास मिला जिससे पता चलता है उसकी हत्या हुई है।उपर्युक्त बातें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने एसपी से मिलकर कहा।उन्होंने कहा कि छात्र रौशन की मौत की उच्चस्तरीय जांच जिला पुलिस प्रशासन करें और संबंधित अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा की बेगूसराय के अंदर अपराधियों का बोलबाला है,जिस पर रोक लगने की जरूरत है ताकि जिले में शांति और अमन कायम हो सके।साथ में पूर्व विधायक अवधेश राय एवं राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा के पावन पर्व के मौके पर शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि छात्र रौशन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र थे जिसकी मौत से संगठन के लोग काफी शोकाकुल हैं और न्याय की गुहार जिला प्रशासन से कर रही है। इधर एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बेगूसराय के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि छात्र रौशन एक इमानदार और पढ़ाई लिखाई करने वाला अच्छा छात्र था।उसकी हत्या करने वाले की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर संगठन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा जिस की जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: