दुमका : गांधी व शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

दुमका : गांधी व शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती

अ भा का महा के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की मनायी गई जयंती
gandhi-shastri-jayanti-begusaray
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  पोखरा चौक दुमका स्थित मनमोहन कुंज में दिन मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका इकाई के बैनर तले इस श्रद्धांजलि सभा में अ भा का महा के दुमका इकाई के अध्यक्ष दयानन्द श्रीवास्तव, अमरेन्द्र सुमन, विनय कुमार, समीर कुमार सिन्हा, मनोज घोष, अंकित कुमार सिन्हा, सूर्यप्रकाश, निशिकांत बरियार, राजेश कुमार सहाय, राजीव कुमार श्रीवास्तव, उत्तम कुमार गुड्डू, डॉ0 सौरभ सिन्हा, सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, आदित्य राज, प्रीति, व अन्य लोगों ने राष्ट्र के इन कर्णधारों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दयानन्द श्रीवास्तव ने कहा महात्मा गाँधी जहाँ एक ओर पूरे विश्व के लिये अहिंसा के प्रवर्तक के रुप में स्थापित हैं वहीं दूसरी ओर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री सादगी, ईमानदारी, श्रमसाधक, प्रखर वक्ता व एक संवेदनशील इन्सान के रुप में पूरे विश्व के मानचित्र पर अमिट छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा ऐसे महान आर्दशवादी वैश्विक नेताओं के नक्शे-कदम पर चलकर ही देश को विश्वगृरु बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्रित्व काल में भारत ने पूरे विश्व में अपनी ताकत का परिचय दिया था। बड़ी ही कठिन परिस्थिति में भी वर्ष 1965 के जंग में पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने धैर्य नहीं खोये थे और दुश्मन देश को छक्के छुड़ा दिये थे। यह समय ऐसे महापुरुषों को सिर्फ नमन करने का ही नहीं अपितु उनके सिद्धान्तों पर आगे बढ़ने का है।

कोई टिप्पणी नहीं: