नई दिल्ली 8 अक्टूबर, केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने सोमवार को भारत में 'मी टू' अभियान के शुरू होने पर खुशी जताई और कहा कि इस अभियान का इस्तेमाल बदले की कार्रवाई या किसी को निशाना बनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई महिला अपने साथ हुए दुराचार की शिकायत कभी भी करा सकती है। मेनका ने कहा, "भारत में अब 'मी टू' अभियान की शुरुआत हो गई है। यह देखकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि इस अभियान का इस्तेमाल किसी को निशाना बनाने या बदला लेने के लिए नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि महिलाएं जिम्मेदार हैं और यौन उत्पीड़न पर उनका गुस्सा कभी कम नहीं होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "यौन उत्पीड़न की घटना महिलाओं को हमेशा याद रहती है कि ऐसी हरकत किसने की। यही कारण है कि हमने कानून मंत्रालय को लिखा है कि यौन उत्पीड़न की शिकायत किसी भी समय दर्ज कराने की व्यवस्था होनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "महिलाएं 10-15 साल बाद या कभी भी अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना की शिकायत दर्ज करा सकती हैं। यह मायने नहीं रखता कि कितने वर्ष बाद शिकायत दर्ज करा रही हैं। शिकायत दर्ज कराने का रास्ता हमेशा खुला है।"
सोमवार, 8 अक्तूबर 2018
भारत में 'मी टू' अभियान शुरू होने की खुशी है : मेनका
Tags
# देश
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें