मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01 अक्टूबर, रविवार को स्थानीय रामकृष्ण महाविधालय के सभागार में मधुबनी इप्टा का 29वाँ नगर इकाई सम्मेलन देर शाम तक आयोजित हुई। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार इप्टा के राज्य सचिव इंद्रभूषण रमण 'बमबम' थे। इस कार्यक्रम में इप्टा प्लैटिनम जुबली, सांगठनिक सदस्यों का विस्तार, कार्यों की समीक्षा के साथ साथ विगत कार्यों की भी समीक्षा हुई। इकाई सम्मेलन में अरविंद प्रसाद, इंद्रभूषण रमण, श्रीप्रसाद दस, अजयधारी सिंह, अमित महासेठ, मनोज कुमार, विकास कुमार, कौशल नायक, स्मृति सिन्हा, अभिषेक, रमेश, पंचम, प्रभात, रौशन, मिथिलेश, शोभना, मिन्नी, श्रेया, पीयूष सहित 35 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद का चयन हुआ। और साथ ही संगठन को विस्तारित कर नए पदाधिकारियों का भी नाम मनोनीत हुआ, जिसमे *संरक्षण मंडल* में समीर महासेठ, चंद्रमोहन झा, मुनेश्वर यादव, विमल मशकरा, शम्भू यादव, प्रकाश नायक, कुंवरजी राउत एवं लवकुश शर्मा मनोनीत हुए। *अध्यक्ष* पद पर अरविंद प्रसाद, *उपाध्यक्ष* पद पर सुरेश बैरोलिया एवं ऋषि वशिष्ठ, *सचिव* पद पर अर्जुन राय, *संयुक्त सचिव* पद पर मिन्नी कुमारी एवं रंजीत रॉय तथा *कोषाध्यक्ष* पद पर कौशल नायक का नाम मनोनीत किया गया। सम्मेलन में जामिलुर रहमान, चंदन मिश्रा, राजनीति रंजन, अनिल मिश्रा, पीयूष कुमार,नयना, सरिता कुमारी, सपना कुमारी, राहुल, अमित, एहतेशमूल, प्रभाती, वत्सल, अंशु सहित अन्य उपस्थित थे।
Attachments area
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें