कुर्जी पटना में महाधर्मप्रांतीय बाइबिल महोत्सव 2018 शुरू
पटना।आज सोमवार से त्रिदिवसीय महाधर्मप्रांतीय बाइबिल महोत्सव 2018 शुरू.ग्रामीण चर्च से जुड़े भक्तगण भव्य समारोह का गवाह बनने आए.महोत्सव का उद्घाटन आर्च बिशप ने किया. इस बार पवित्र बाइबिल प्रॉटेबल डोली पर सवार है.इसके आराधना में रैली.हार्टमन स्कूल से चलकर संत माइकल प्राइमरी स्कूल में प्रवेश. काफी संख्या में श्रद्धांलु शिरकत किए.बच्चों को लेकर बुर्जुगों तक ईश भक्ति प्रदर्शित करते रहे.यहीं पर बाइबिल प्रतिस्थापित कर दी गयी. बताते चले कि पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने बाइबिल वर्ष 2017 में घोषित किया था.इस आयोजन का समापन के सिलसिले में प्रेरितों की रानी ईश मंदिर, कुर्जी पटना में बाइबिल महोत्सव शुरू किया गया गया है.17 अक्टूबर को समापन हो जाएगा. कल मंगलवार को सुबह साढ़े छ:बजे से प्रार्थना सभा.इसके बाद साढ़े आठ बजे से प्रार्थना सभा.प्रवचन और दो व्यक्तियों द्वारा साक्षी प्रेषित.10:45 आर्च बिशप के सहायक बिशप सेवास्टियन द्वारा मिस्सा पूजा.5 बजे से क्व़िज और 6:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यकर्म होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें