झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अक्टूबर

भाजपा के अजजा मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक में भाजपा के पक्ष में मोर्चे की भूमिका पर हुई चर्चा ।
भाजपा विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी- इस बार भी बनेगी भाजपा की सरकार- ओम प्रकाष शर्मा
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चे की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक रविवार को जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सोंलकी की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई । बैठक में लोकसभा प्रभारी पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका,मूलचंद बामनिया, श्यामा ताहेड, कल्याणसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, कमलेश दांतला, अजय पोरवाल सहित जिले के सभी मंडलों के अजजा मोर्चे के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अपेक्षित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । बैंठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा ने भाजपा को विश्व की बडी पार्टी बताते हुए कहा कि हमे गर्व है कि हम इस पार्टी के लिये काम कर रहे है ।विगत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की उपस्थिति में संपन्न हुए अजजा मोर्चे के विशाल ऐतिहासिक सम्मेलन के आयोजन का जिक्र करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा निर्दिष्ट दिशा निर्देश के अनुसार काम करने का आव्हान करते हुए पार्टी को प्रदेश एवं जिले में विजयी बनाने के लिये अपनी भूमिका के निर्वाह करने का आव्हान किया ।उन्होने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी बुथ स्तर तक पहूंचाने का आव्हान करते हुए अजजा मोर्चे को सभी सात मोर्चो में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा के पक्ष में बुथ तक विजय होने के लिये कडी महेनत करने की बात कहीं तथा कहा  िकइस बार फिर से प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी । इस अवसर पर पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विगत दिनों संपन्न हुए महा जन सपंर्क अभियान के दौरान निभाई गई भूमिका की प्रसंशा करते हुए अजजा मोर्चे पर बहुत ही बडी जिम्मेवारी होने की बात कहीं तथा पार्टी के निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मूलचंद बामनिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अजजा मोर्चे की अहम भूमिका निर्वाह करने का आव्हान किया । कालूसिंह निनामा ने अपने संबोधन में घर घर तक जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने तथा भा्रमक प्रचार करने वालों के बयानों का जवाब देने की बात कहीं ।   जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने भी  अपने विचार व्यक्त करते हुूएकहा कि हमस ब एक जुट होकर पार्टी के निर्देशानुसार बनाई गई व्यूह रचना के अनुसार तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए भाजपा की प्रचंड विजय के लिये दिन रात मेहनत करकें हर बुथ पर विजयश्री दिलानें के लिये काम करें ।केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यो को हर झोपडी तक हमे ले जाना है। प्रदेश स्वच्छता अभियान के संयोजक कल्याणसिंह डामोर ने भी अजजा मोर्चे को जिले का प्रमुख मोर्चा बताते हुएटीम भावना के साथ काम करने का आव्हान किया । प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री राजू डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव की चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और हमे इसे फतह करने के लिये सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास की बात घर घर तक पहूंचाने का दायित्व है । उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश एवं जिले में भाजपा की जीत निश्चित है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोर्चे के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने विश्वास दिलाया कि अजजा मोर्चा इन चुनावों में जिले की सभी तीनों सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करावेगा । गा्रम गा्रम तथा बुथ बुथ स्तर तक हमारा कार्यकर्ता पूरे मनोवग से जुटा हुआ है और जीत हमारी ही होना तय है। अंत मे आभार प्रदर्शन मन्नालाल निनामा ने व्यक्त किया ।

कृषि महाविद्यालय इंदौर की छात्राओं का किया गया सम्मान, विषाल चल समारोह में दी आकर्षक प्रस्तुति

jhabua news
झाबुआ। श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका द्वारा 10 अक्टूबर को नवरात्रि पर्व की घट स्थापना पर विषाल चल समारोह निकाला गया था, इसमें 19 आकषर्णों में एक आकर्षण कृषि महाविद्यालय इंदौर की छात्राओं का कालबेलियां नृत्य भी था, जिसे अतिथि, समिति सदस्यों सहित दर्षकों द्वारा काफी सराहा गया था। उक्त नृत्य प्रस्तुत करने वाली छात्राओं का षनिवार रात्रि राजगढ़ नाका गरबा प्रांगण में नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया। समिति की ओर से समस्त छात्राओं को नगद राषि 11 हजार रू. प्रदान की गई। समिति द्वारा उक्त छात्राओं का चयन उनकी कास्चयूम (वेषभूषा) एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति के आधार पर किया गया। यह राषि रोटरी क्लब आजाद के संजय कांठी क आतिथ्य में समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम षर्मा, राकेष परमार, संजय षाह, प्रेमप्रकाष कोठारी, निर्मल जैन, श्री पालिवाल, कु. दषरथसिंह पंवार गोलू तथा समिति की मातृ षक्ति की ओर से श्रीमती किरण षर्मा आदि द्वारा प्रदान की गई। राजगढ़ नाका पर षनिवार रात करीब 1.30 बजे तक गरबों का आयोजन हुआ। यहां जैसे-जैसे नवरात्रि पर्व के दिन बढ़ते जा रहे, वैसे-वैसे गरबा खेलने एवं देखने वालों की भीड़ में भी वृद्धि हो रहीं है।

भारत स्काउट-गाइड के राज्य संगठन आयुक्त श्री दिसोरिया रहे जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर 
विद्यालयों में पहुंचकर स्काउट-गाईड की गतिविधियों का किया अवलोकन
झाबुआ। भारत स्काउट-गाइड के मप्र राज्य संगठन आयुक्त प्रकाष दिसोरिया, भोपाल षनिवार को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने स्काडट गाइड एसोसिएषन के जिला पदाधिकारियों के साथ जिले में भ्रमण कर जगह-जगह स्काउट-गाइड की गतिविधियां देखी। बाद स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित बैठक में सभी जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों से जिले में एसोसिएषन को ओर अधिक सक्रिय बनाने एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देष प्रदान किए। भारत स्काउट-गाइड के स्वर्ण जयंती वर्ष पर विषेष रूप से जिले में आए राज्य संगठन आयुक्त श्री दिसोरिया ने जिले के तीन विकासखंडों के कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड दलों एव ंदल नायकों, ग्रुप प्रभारियों एवं जिले के स्काउटर-गाइडर के अंदर ऊर्जा का दिनभर प्रवाह किया एवं जिले के स्काउट गाइड को राज्यपाल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार दिलवाने की बात कहीं। सर्वप्रथम श्री दिसोरिया ने प्रातः 10 बजे पेटलावद तहसील के बालक प्राथमिक विद्यालय बामनिया के सुभाष स्काउट ग्रुप के पैक एवं षासकीय कन्या उमा विद्यालय के गाइड दल का अवलोकन आत्मबल उत्थान से किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य आरके यादव एवं गाईड कैप्टन श्रीमती सीमा वर्मा से मुलाकात कर गाइड द्वारा बनाई ‘मतदान हमारा अधिकार’ पर आधारित रांगोली को देख अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरानं कब बच्चों द्वारा राज्य संगठन आयुक्त को गार्ड आॅफ आॅनर एवं कब पैक ने विषाल गर्जन द्वारा सम्मान दिया।

राज्य संगठन के आयुक्त के साथ जिला एसोसिएषन के दल ने भी किया भ्रमण
बाद श्री दसोरिया के साथ कलेक्टर एवं सह-अध्यक्ष भारत स्काडट गाइड आषीष सक्सेना के निर्देष एवं सहायक आयुक्त तथा सह-जिला कमिष्नर स्काउट प्रषांत आर्य के मार्गदर्षन में झाबुआ जिला एसोएिषन के जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, जिला सचिव श्रीमती षषिकला त्रिवेदी, जिला संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या, जिला प्रषिक्षण आयुक्त स्काउट ओमप्रकाष त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त बृजकिषोरसिंह सिकरवार, जिला सह-सचिव एवं ब्लाॅक सचिव पेटलावद नीरज कोराने, जिला क्वार्टर मास्टर मोहन सोनी आदि थांदला तहसील के बालक षासकीय उमा विद्यालय खवासा पहुंचे। जहां 11 बजे प्राचार्य डीपी गोड़, स्काउटर कुलदीप झाला की अगुवाई में भव्य स्काउट बैंड दल के साथ स्काउट परंपरानुसार स्वागत हुआ। दोपहर 12 बले दल बालक उत्कृष्ट उमा विद्यालय रोवर क्रू  के अवलोकनार्थ पेटलावद पहुंचा, वहां बेसिक कमिष्नर कोर्स को पूर्ण कर संस्था में स्काउट की अलख जलाए, सुनागरिकता की षिक्षा की ओर उन्मुक्त पीटर रिबोलो और रोवर लीडर कृष्णकांत षुक्ला के साथ औपचारिक भेंट की गई।

विषाल गर्जन के साथ किया स्वागत                                                 
इसके साथ ही रायपुरिया बालक उमा विद्यालय द्वारा तारखेड़ी रोड चैराहे पर स्काउट अभिवादन किया गया। इस बीच राज्य संगठन आयुक्त ने विष्व मंगल हनुमान मंदिर में दर्षन किए। झकनावदा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं एवं प्राथमिक स्कूल के कब, स्काउट, गाइड, पैक-दल ने प्रभावी तरीके से स्काउट सेल्यूट के साथ आयुक्त श्री दिसोरिया का अभिवादन करने के साथ यहां श्री दिसोरिया ने बच्चों से वार्तालाप भी किया। संस्था प्रधान श्री चैरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा राव गाइड केप्टन ने तथा पुरालाला चैहान स्काउटर भी उपस्थित थे। झकनावदा में दान-पानिए का भी आनंद लिया। ग्राम देवझिरी स्थित स्कूल में षाम 4.50 बजे निरीक्षण के दौरान एसोएिषसन के जिला संयुक्त सचिव श्री पंड्या के नेतृत्व में कब पैक ने विषाल गर्जन किया। यहां अधीक्षक संदीप हिहोर एवं संस्था प्रधान श्रीमती षारदा भूरिया ने आयुक्त का स्वागत किया। बाद माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना के बच्चों से मिलकर आयुक्त ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रतिभागिता बढ़ाने पर दिया जोर
अंत में षाम 5.30 बजे स्वर्ण जयंती के उलपक्ष में झाबुआ के पैलेस गार्डन पर जिला एसोसिएषन की महत्वपूर्ण बैठक ली गई। स्काउट गाइड ने गार्ड आॅफ आॅनर देकर आयुक्त का स्वागत किया। प्रार्थना के साथ बैठक की षुरूआत हुई। बैठक में आयुक्त ने अपने उद्बोधन में यूनिट लीडर को प्रोत्साहित कर कब-बुलबुल, स्काडट-गाइड के सर्वांगिण विकास के गतिविधियों का आयोजित कर प्रतिभागिता बढ़ाने की आवष्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, षरत षास्त्री, श्रीमती किरण षर्मा, आजीवन सदस्य नीरजसिंह राठौर, श्रीमती अंजना मुवेल, रोटरी क्लब मेन अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी ने स्वर्ण जयंती वर्ष पर स्काउट गाइड रैली एवं कब बुलबुल उत्सव का प्रस्ताव रखते हुए राज्य से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की।

तृतीय सौपान आयोजित करने का प्रस्ताव रखा
बैठक में वरिष्ठ लीडर ट्रेनर एलएन षर्मा, सुभाषचन्द्र दुबे, जिला प्रषिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती कुंता सोनी एवं सागरी निगवाल, झाबुआ ब्लाॅक सचिव पीटर कटारा, रामा ब्लाॅक सचिव गोपाल बामनिया, स्काउटर रामसिंह डामोर, श्री खपेड़, गणपत हटिला, गुल्ला हटिला एवं राजेन्द्र आदि ने भी अपने विचार रखे। हेड क्वार्टर कमिष्नर उमंग सक्सेना ने स्काउट गाइड गतिविधियों में पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं तथा झाबुआ में स्काउटिंग को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने हेतु कहा। बैठक में जिला पदाधिकारियों ने तृतीय सौपान, तृतीय चरण एवं बेसिक कैम्प जिले में करने का प्रस्ताव भी राज्य संगठन आयुक्त के समक्ष रखा। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार हैड क्वार्टर कमिष्नर श्री सक्सेना ने माना।

भाजयुमो के हर्ष मेहता को भगवानपुरा विधानसभा की कमान
भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष श्री पांडे ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
jhabua news
झाबुआ। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपने युवा नेताओं की तैनाती शुरू कर दी है। षनिवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से प्रदेश की 230 विधानसभाओं में चुनाव की दृष्टि से युवा मोर्चा के प्रभारियों की घोषणा की है। जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता खरगोन से सांसद सुभाष पटेल की लोकसभा क्षेत्र में आने वाली भगवानपुरा विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस से विजयसिंह बघेल विधायक है एवं खरगोन जिले की  सबसे कठिन सीट मानी जाती है। उस विधानसभा का प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी इंदौर आईटी सेल के महानगर सह-संयोजक हर्ष मेहता (हाईकोर्ट एडवोकेट) को बनाया गया है। श्री मेहता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडे एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप नायर के अत्यंत करीबी माने जाते हैं। पूर्व में भी श्री मेहता को प्रदेश की सबसे ज्यादा मतों से जीते जाने वाली इंदौर की विधानसभा क्रमांक-2 का भाजपा आईटी सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया था। अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली भगवानपुरा विधानसभा सीट पर प्रभारी बनाकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उनकी कार्यक्षमता पर भरोसा जताया गया है।

दी गई बधाईयां
श्री मेहता एक उभरते हुए युवा नेता के साथ इंदौर हाईकोर्ट में एडवोकेट होने से उन्हें विधि क्षेत्र की सबसे बड़ी मास्टर डिग्री एलएलएल में गोल्ड मेडलिस्ट भी है। इसी के साथ मेहता अन्य कई सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदों पर भी काबिज होकर वर्तमान में कार्य भी कर रहे है। कांग्रेस की इतनी पक्की सीट माने जाने वाली विधानसभा का प्रभार मेहता को मिलने संगठन में उनकी कार्यक्षमता एवं कार्य कुशलता को दर्शाता है। इस विधानसभा से प्रभारी बनाएं जाने पर उन्हें भाजयुमों के समस्त पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं सहित नजदीकी मित्रों ने षुभकामनाएं प्रेषित की है।

मेघनगर शंकर मंदिर उत्सव समिति देर रात तक मां की भक्ति में रास रचाया
झाबुआ सकल व्यापारी संघ एवं जिला पत्रकार संघ द्वारा की गई मां कष्टमंडा की महाआरती
मेघनगर । नवरात्रि के चैथे दिन पूजी जाती हैं माता कूष्माण्डा. आठ भुजाओं वाली मां दुर्गा के इस रूप को लेकर मान्यता है कि इन्होंने ही संसार की रचना की है। इसीलिए इन्हें आदिशक्ति के नाम से भी जाना जाता है। इन्हें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा के बाद पूजा जाता है।

मां कूष्माण्डा स्वरूप
चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए माता कूष्माण्डा को सभी दुखों को हरने वाली मां कहा जाता है. मान्यता है कि मां कूष्माण्डा ने ही इस सृष्टि की रचना की। इनका निवास स्थान सूर्य है।इसीलिए माता कूष्माण्डा के पीछे सूर्य का तेज दर्शाया जाता है। मां दुर्गा का यह एकलौता ऐसा रूप है ।जिन्हें सूर्यलोक में रहने की शक्ति प्राप्त है।इनके अलावा माता कोई भी रूप सूर्यलोक में नहीं रहता। चेहरे पर हल्की मुस्कान और सिर पर बड़ा-सा मुकूट आठों हाथों में अस्त और शस्त्र जिसमें सबसे पहले कमल का फूल, तीर, धनुष, कमंडल, मटकी, चक्र, गदा और जप माला. सवारी है इनकी शेर. लाल साड़ी है।

चैथे दिन की मां की भक्ति के रंग
शंकर मंदिर उत्सव समिति एवं भारतीय पत्रकार संघ ए आई जे आस्था के विशाल केंद्र में नवरात्रि महोत्सव के चैथे दिन मां  की आरती आयोजित कि गईं।आस्था के इस विशाल केंद्र में झाबुआ सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर कराटे एसोसिएशन के अधयक्ष एवं वरिष्ठ एडवोकेट श्री उमंग सक्सैना जिला पत्रकार संघ के संरक्षक श्री यशवंत भंडारी पत्रकार दौलत गोलानी एवं कई मां भक्तों ने महाआरती के साक्षी बने। माँ के श्रंगार के लाभार्थी पवन सोलंकी रहे। अल्पाहार की व्यवस्था उत्सव समिति द्वारा की गई। प्रत्येक दिन गरबा खेलने वाली मां बहनों को प्रभावना के रूप में परतोषिक वितरण किया जाता है। जितनी भी नन्ही मुन्नी बालिकाएं आरती की थाल सजा के लाती है। उन्हें डॉक्टर लक्ष्मीकांत सोनी एवं जयश्री सोनी की तरफ से प्रसादी एवं प्रभावना प्रतिदिन पारितोषिक के रूप में दी जाती है। देर रात तक एक से बढ़कर एक गीतों पर गरबा चलता रहा। जिसका आनंद नगर एवं आसपास के ग्रामीण जनता भक्त ले रहे हैं।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा अम्बे माता मंदिर में स्कन्द माता की महाआरती की गई
महाप्रसादी का किया गया वितरण
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी षारदेय नवरात्रि पर्व के चैथे दिन स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता मंदिर पर स्कन्द माता की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें विषेष सहयोग त्रिवेणी परिवार द्वारा प्रदान किया गया। महाआरती पष्चात् महाप्रसादी का वितरण हुआ। नवरात्रि पर्व के चैथे दिन षनिवार रात्रि 8 बजे अम्बे माता मंदिर पर महाआरती हुई। इस दिन मां अम्बेजी का स्कन्द माता के रूप ने मनोहरी श्रृंगार किया गया। मां के श्रद्धालुओं द्वारा दर्षन-पूजन लाभ लेने के साथ महाआरती में भी बड़ी संख्या मंे भक्तजन षामिल हुए। मंदिर के मुख्य प्रवेष द्वार के अंदर माताजी की आरती मंदिर के पूजारी पं. विजय षर्मा द्वारा की गई। वहीं बाहर दीपकों से सजी थालियों से महाआरती करने का लाभ आसरा ट्रस्ट से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, वरिष्ठ सदस्यों में विरेन्द्रसिंह ठाकुर, उमंग सक्सेना, इंदरसेन संघवी, दौलत गोलानी के साथ महिलाओं में श्रीमती लीना नागर, हसुमति परिहार, पद्मावती त्रिवेदी, त्रिलोत्तमा ठाकुर, सुषीला भट्ट आदि द्वारा लिया गया। वहीं इस अवसर पर त्रिवेणी परिवार की ओर से सुषील पंड्या, भरत सावरिया, गजेन्द्र चैहान, संजय सोलंकी, गोपालसिंह कुषवाह आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

महाप्रसादी वितरित की गई
पष्चात् मंदिर परिसर में महाप्रसादी के रूप में आसरा ट्रस्ट की ओर से स्वादिष्ट कलाकंद और केले का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। साथ ही त्रिवेणी परिवार की ओर से हलवे की प्रसाद रखी गई। भक्तों ने कतारे में खड़े रहकर प्रसादी प्राप्त की। षारदेय नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। साथ ही माताजी का प्रतिदिन विषेष श्रृंगार मंदिर के पूजारी पं. विजय षर्मा द्वारा किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयो मे रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेष
        
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विद्यालयो मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियो ने मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली बनाकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया।

उडन दस्ते, रिष्वत देने और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले
दर्ज करने के संबंध मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेंगे-कलेक्टर
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक उडन दस्ता अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से अपने क्षेत्राधिकार मे स्थानीय भाषा मे उद्घोषणा करेगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिये उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप मे कोई पारितोष देता है, या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है वह एक भी वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा। उडन दस्ते, रिश्वत देने वालो और लेने वालो दोनो के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिये और ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये गठित किये गये है जो निर्वाचको को डराने और धमकाने मे लिप्त है।

स्टार प्रचारको की अनुमति के लिये राजनैतिक दलो को अधिसूचना
जारी होने के 7 दिन के अंदर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु सभी राजनैतिक दलो को उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार चुनाव घोषणा पत्र की 3 प्रतियां, घोषणा पत्र जारी करने के 3 दिनो के भीतर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को देना होगी। स्टार प्रचारको की अनुमति के लिये राजनैतिक दलो को अधिसूचना जारी होने के 7 दिन के अंदर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो एवं राज्य दलो के लिये स्टार प्रचारको की संख्या 40 निर्धारित है। अन्य दलो के लिये स्टार प्रचारको की संख्या 20 निर्धारित की गई है।

मतदाता जागरूकता हेतु लघु फिल्म का प्रसारण जिले के समस्त छविगृहो मे किया जावेगा

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिप्रेक्ष्य मे निर्वाचन मतदाता जागरूकता हेतु जारी की गई लघु फिल्म भारत की मिसाल 45 एस मुवी का प्रसारण झाबुआ जिले के समस्त छविगृहो मे चलचित्र के आरंभ मे तथा मध्यांतर मे किया जावेगा।

मतदान केंद्र सेक्टर से अधिक दूरी होने पर मतदान केद्रो को बदलने हेतु प्रस्ताव भेजे-कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने सेक्टर अधिकारियो को निर्देशित किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु बनाये गये सेक्टर अधिकारियो के सेक्टर मे स्थित मतदान केेंद्रो मे यदि कोई मतदान केंद्र उस सेक्टर से लगभग 15 कि.मी. से अधिक दूरी पर स्थापित है, तथा वह मतदान केंद्र अन्य किसी सेक्टर के समीप है। यदि कोई मतदान केंद्र बनाये गये सेक्टर से अधिक दूरी पर है तो उसके समीप के सेक्टर मे सम्मिलित किया जाना हो तो उसका प्रस्ताव तैयार कर ई-मेल के द्वारा निर्वाचन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करे। यदि सेक्टर अधिकारी के कार्यालय से कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नही होता है तो यह माना जायेगा कि उसकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किसी भी सेक्टर मे मतदान केंद्रो का किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जाना है।

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सीविजल मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिकध्शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियोध्फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

साॅफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी माॅनीटरिंग
रैली व सभा की आॅनलाइन आवेदन से भी मिलेगी अनुमति   
झाबुआ । विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान राजनीतिक दलों को सभा या रैली की अनुमति लेने रिटर्निंग आॅफीसर के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। अब संबंधित दल निर्वाचन आयोग की पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। इस दौरान कोई मैनुअल तौर पर फाॅर्म जमा करने रिटर्निंग आॅफीसर कार्यालय जाता है और आवेदन जमा करने से पहले कोई अन्य के द्वारा कोई आॅनलाइन आवेदन करता है तो स्थान आवंटन की प्राथमिकता पहले आवेदन करने वाली पार्टी को दी जाएगी। विधानसभा चुनाव को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार सभा, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान आॅनलाइन किया जाएगा। साॅफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की माॅनीटरिंग की जाएगी। बल्कि वाहनों का अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आॅनलाइन होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सुगम, सुविधा और समाधान तीन एप बनाए हैं, जिनका उपयोग निर्वाचन में किया जाएगा।

चुनाव को सरल और पारदर्शी बनाने की गई कार्रवाई    
1.सुगम एप: इसके माध्यम से जिनमें प्रत्याशियों के अधिग्रहित वाहनों की जानकारी निर्वाचन अधिकारियों को रहेगी। इसमें परिवहन विभाग की वेबसाइट से वाहन का नंबर, मालिक का नाम और पता लेकर नोटिस देते हुए उनका अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें कितना पेट्रोल, डीजल भराया इसकी भी जानकारी रहेगी।     
2.सुविधा एप: चुनाव में रैली, सभा, रोड, शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति लेने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल इस एप पर आवेदन कर अनुमति ले सकेंगे। हालांकि मैन्युअल परमिशन भी आॅफिस जाकर ले सकेंगे। आवेदन में समय दर्ज होगा। इसके आधार पर पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से अनुमति दी जाएगी।     
3.समाधान एप: राजनीतिक दलों द्वारा की गई शिकायतों की माॅनीटरिंग करेगी। राजनीतिक दल या प्रत्याशी मुख्य चुनाव आयुक्त से लेकर जिला प्रशासन तक को शिकायत दर्ज करा सकेंगे। चुनाव आयोग को लेकर 24 घंटे से पांच दिन में आॅनलाइन ही उक्त शिकायत का जवाब देना होगा।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाटबाजारो मे किये जा रहे नुक्कड नाटक

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हाटबाजारो मे नाट्य प्रदर्षन कर मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: