पूर्णिया : जेपी के विचार युवाओं को सदैव प्रतिबिंबित करते हैं : विधायक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

पूर्णिया : जेपी के विचार युवाओं को सदैव प्रतिबिंबित करते हैं : विधायक

jp-thought-always-alive
पूर्णिया : जयप्रकाश नारायण संस्थान में विधायक निधि से निर्मित जेपी स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन जेपी जयंती के अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने किया|जननायक जयप्रकाश जी की जयंती पर सदर विधायक ने जेपी की आदमकद प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर नमन किया|विधायक ने नवजागरण के प्रवर्तक लोकनायक जय प्रकाश जी को आज के आधुनिक भारत के युवाओं का आइकॉन बताया|जेपी की संघर्ष गाथा करुणा और क्रांति का प्रेरणादायक अनूठा मेल है|विधायक ने कहा जेपी के विचार राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास के विषय पर युवाओं को सदैव प्रतिबिंबित करते हैं|जेपी जयंती पर रेणु उद्यान में एकत्रित जिले के जेपी सेनानियों की मांग पर विधायक ने पूर्णिया में जेपी सेनानी सभागार विधायक निधि से निर्माण की घोषणा की|विधायक ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जेपी आंदोलनकारी के मांग संबंधी विषय को प्रमुखता से विधानसभा में उठाने का कार्य किया जाएगा|जेपी स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य निर्माण के लिए जेपी संस्थान समिति तथा सम्पूर्ण क्रांति मंच ने विधायक का आभार व्यक्त किया|विधायक द्वारा महापुरुषों एवं शहीदों के स्मारकों का सौंदर्यीकरण कार्य कराने की पहल की प्रशंसा जेपी आंदोलनकारी जयप्रकाश महंत, विश्वनाथ केजरीवाल, उत्तम सिंह, दिलीप कुमार दीपक, गौतम वर्मा, जवाहर यादव, विरेंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र साह, अनुरुद्ध मेहता ने की| उद्घाटन कार्यक्रम में संतोष ठाकुर, संजय मोहन प्रभाकर, अभिजीत तिवारी, सुजीत सिन्हा, अजीत सिन्हा, चंदन यादव, अविनाश मेहता, दिनकर स्नेही, विजय साह, सुनील पासवान, सौरव कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विजया आनंद, यश कुमार झा, मीना देवी, स्वाति कुमारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे| 

कोई टिप्पणी नहीं: