पूर्णिया : भक्तिमय माहौल से सराबोर हुआ महेंद्रपुर, चारों तरफ गूंज उठा जय माता दी का जयघोष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

पूर्णिया : भक्तिमय माहौल से सराबोर हुआ महेंद्रपुर, चारों तरफ गूंज उठा जय माता दी का जयघोष

kali-pooja-in-mahendra-pur-purni
पूर्णिया : जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत रानीपतरा के ख्याति प्राप्त काली मंदिर महेंद्रपुर परिसर में नवनिर्मित देवी गृह प्रवेश को लेकर एक दिवसीय कलश यात्रा आयोजित किया गया। कलश यात्रा में 1251 कुंवारी कन्याएं व महिलाआंे समेत अन्य श्रद्धालुओं   ने सिर पर कलश लेकर आठ किलोमीटर का नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। उसके बाद हरिद्वार के पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ माता दुर्गा का गृह प्रवेश किया गया। साथ ही संध्या में दीप यज्ञ आयोजित किया गया। इस यज्ञ में लगभग पांच हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। रविवार की सुबह से ही महेंद्रपुर काली मंदिर परिसर में श्रद्धालु जमने लगे थे। तकरीबन नौ बजे के आसपास हरिद्वार प्रतिनिधि पंडित फुल कुमार पोद्दार एवं प्राणमोहन झा ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा की शुरूआत की। कलश यात्रा महेंद्रपुर काली मंदिर परिसर से निकल कर पलासी, भोगा, विशनपुर, भोगा पोद्दार टोला, घोषबाड़ी हाट, गौरा यादव टोला होते हुए महेंद्रपुर गांव होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची तथा कलश विसर्जन कर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में माता का गृह प्रवेश पूजा कार्यक्रम शुरू किया गया। पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें पांच हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। संध्या के समय गायत्री परिवार की ओर से दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका भी मौजूद थे। मौके पर संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि कलश यात्रा से समाज में फैली कुरीतियों का नाश होता है। जो माता बहनों ने कलश उठाया है वे देवी का रूप है। आज इन्हीं देवी के द्वारा नगर भ्रमण किए जाने के बाद माता दुर्गा का गृह प्रवेश किया गया। वहीं सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि इस समाज से मेरा पुराना रिश्ता रहा है। माता का मंदिर बहुत ही शक्तिशाली है। खासकर यहां के ग्रामीण धार्मिक कार्यों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के बगल में जो सामुदायिक भवन के बगल में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण होगा। पार्क निर्माण होने से आसपास के दर्जनों गांव के बच्चे इसका लाभ उठाएंगे।  इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: