बिहार : वामदलों ने पांच राज्यों में चुनाव का एजेंडा किया तय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अक्तूबर 2018

बिहार : वामदलों ने पांच राज्यों में चुनाव का एजेंडा किया तय

left-ready-for-5-state-election
पटना, (आर्यावर्त डेस्क) 07 अक्टूबर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने पाँच राज्यों में चुनाव कराने की घोषणा की है। अब यह साफ हो गया है कि निर्वाचन आयोग नरेन्द्र मोदी की बी.जे.पी. सरकार के पूरी तरह कब्जें में है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव घोषणा के लिए प्रेस काँफ्रेस 12 बजे दिन में बुलाया था। लेकिन उसे स्थगित कर 3 तीन बजे कर दिया।इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मुफ्त में बिजली देने की घोषणा दिन के दो बजे कर दिया। यह साफ है कि चुनाव आयोग के प्रेस काँफ्रेस का टालना बी.जे.पी. सरकारों को मनलायक घोषणाओं के लिए समय देना है। इसी तरह गुजरात के चुनाव को 15 दिन टाल दिया गया। राजस्थान, मध्यप्रदेष और छतीसगढ़ में वाम जनवादी मोर्चा (लोकतांत्रिक मोर्चा) बना है। (कांग्रेस इस मोर्चा से अलग है) सी.पी.आई. ने इस मोर्चा के निर्माण में एक प्रमुख भूमिका अदा की है। तेलांगना चुनाव में वोटर लिस्ट से संबंधित मामला कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने केस को हाई कोर्ट को सुपुर्द कर दिया है। टी.आर.एस. के दबाव में वहां एलेक्षन नौ महीना पहले करवाने की साजिष में बी.जे.पी. भी शामिल है। तेलांगना में सी.पी.आई. महागठबंधन (महाकुटामी) में शामिल है, जिसमें कांग्रेस, टी.डी.पी. एवं टीे.जे.एस आदि दल ने मिलकर बनाया है।  प्रधानमंत्री मोदी की राफेल घोटाला में सीधी संलिप्तता जग-जाहिर है। 41,000 करोड़ का घोटाला अगामी राज्य विधान सभा के चुनावों एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का प्रमुख मुद्दा बनेगा। आजादी के बाद राफेल घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति होलान्डे ने खुलासा किया की प्रधानमंत्री मोदी के दबाव में हिन्दुस्तान एरो लिमिटेट (हाल) को हटा कर अनिल अंबानी की नई कंपनी को पांर्टनर बनवा दिया गया। हाल सार्वजनिक क्षेत्र की बहुत ही अनुभवी कम्पनी है। जबकी अनिल अम्बानी की कम्पनी को कोई अनुभव एवं इफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है।  अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, मोदी झूठी भावानात्मक मुद्दों को उठा रहे हैं। यहाँ तक कहा की उनके जान पर खतरा है। पाकिस्तान के साथ मिलकर उन्हें खत्म किया जा सकता है। नोटबंदी के वक्त भी उन्होंने कहा था कि नोटबंदी आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक हैं सच तो यह है कि आतंकवाद का तो कुछ बिगड़ा नहीं आम जनता तबाह हो गई। करोड़ों बेरोजगार हुए, छोटे-रोजगार, फैक्टरियाँ एवं काम धंधे बंद हो गए। कई लोगों को मौत मिली।  झूठ बोलने में मोदी विष्वरिकार्ड बनाना चाहते हैं। गिन्नी वल्र्ड रिकार्ड को झूठ बोलने में तोड़ने की कोषिष में है। गोवोल्स भी मोदी  से झूठ बोलने में पीछे हो गए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिहार राज्य परिषद ने 14 अक्टूबर को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मनाएगी। राज्यस्थान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-42,  सी.पी.आई (एम)-35, सी.पी.आई.(एमएल)-07, एम.सी.पी.आई.-02, समाजवादी पार्टी-05,  जनता दल (सेकुलर)-03, राष्ट्रीय लोकदल-07 स्थानों पर चुनाव लड़ेगी। मध्य प्रदेष में सी.पी.आई.-42,  सी.पी.आई. (एम)-16, सीट पर चुनाव लड़ेगी। छतीसगढ़ में वाम मोर्चा लड़ेगा। सी.पी.आई.-14, सी.पी.आई. (एम)-04, एस.यू.सी.आई-03, सी.पी.आई (एमएल)-02 वाम धर्मनिरपेक्ष प्रगतिषील एवं जनवादी ताकत मिलकर कारपोरेट पक्षी, जनविरोधी एवं साम्प्रदायक बी.जे.पी. को पाँच राज्यों के विधान सभा एवं 2019 के संसदीय चुनाव में षिकस्त देंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: