दुमका : प्रदेश व जिलास्तरीय लोजपा नेताओं व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दिया सामुहिक इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

दुमका : प्रदेश व जिलास्तरीय लोजपा नेताओं व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दिया सामुहिक इस्तीफा

ljp-dumka-resign
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरधारी झा की अध्यक्षता में पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता व गोपाल रजक सहित प्रदेश सचिव मोहन साह ने संयुक्त रुप से सर्किट हाउस, दुमका में एक अहम बैठक कर सामुहिक रुप से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ लोक जनशक्ति पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा देते हुए उपरोक्त की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान को भेज दी गई है। लोक जनशक्ति पार्टी से सामुहिक इस्तिफा देने वालों में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे जिला महासचिव हेमन्त श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष भाग्यश्री शर्मा, रेखा देवी, युवा अध्यक्ष छोटे लाल झा, जिले के तमाम 10 प्रखण्डों के प्रखण्ड अध्यक्ष, व सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे। जिलाध्यक्ष गिरधारी झा व जिला महासचिव हेमन्त श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान तथा पार्टी के आला अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का कभी खयाल नहीं रखा गया। अक्सर चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा ही की जाती रही है। लगातार इतने वर्षों से पार्टी का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल हमेशा गिराने का काम किया गया है। तमाम परिस्थितियों से आजीज हो अंततः जिलास्तर व प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काबिज कार्यकर्ताओं ने यह फैसला लिया है कि पार्टी में जब उनका सम्मान ही नहीं तो फिर पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य भी नहीं रह गया है। जिलाध्यक्ष गिरधारी झा ने कहा कि आने वाले समय में लोजपा से इस्तिफा देने वाले कार्यकर्ताओं को जो भी पार्टी उनके कद के अनुरुप सम्मान देगी, कार्यकर्ता उनके पक्ष में ही अपना काम करेंगे। लोजपा छोड़कर क्या वे भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं इसपर लोजपा जिलाध्यक्ष पद से इस्तिफा देने वाले गिरधारी झा ने कहा समय व परिस्थिति जिस करवट लेगी वे उधर ही नेतृत्व को तलाशेंगे। जिलाध्यक्ष पद के रिक्त होने के बाद प्रदेश महासचिव लोजपा मनोज कुमार राय ने बालेश्वर सिंह को अगले आदेश तक लोजपा का जिला संयोजक मनोनीत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: