पूर्णिया : किसान मेला में जीविका स्वयं सहायता समूह को बीओबी ने 3.35 करोड़ रूपए का किया ऋण वितरित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

पूर्णिया : किसान मेला में जीविका स्वयं सहायता समूह को बीओबी ने 3.35 करोड़ रूपए का किया ऋण वितरित

loan-distribution-bihar
पूर्णिया : भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा जो किसानों के सम्मान में 16 अक्टूबर को किसान दिवस मना रहा है और किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसानों को जागरूक करने के लिए पूर्णिया क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली सभी शाखाएं 01 से 16 अक्टूबर तक किसान पखवाड़ा मना रही है। इस अवसर पर शाखाओं द्वारा किसान मेला का आयोजन संबंधित क्षेत्रों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस संदर्भ में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, पूर्णिया द्वारा गुरूवार को किसान मेले का आयोजन बेलगच्छी ग्राम प्रखंड डागरुआ में किया गया। इस मेले की अगुवाई बैंक ऑफ बड़ौदा पूर्णिया क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई। मेला का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय, पटना के उप महाप्रबंधक आरके गोयल ने किया। इस अवसर पर सुनिर्मल गरेन (डीपीएम, जीविका), डॉ एपी सिंह (वैज्ञानिक कृषि किसान केंद्र), अनिल जायसवाल (सहायक अनुसंधान अधिकारी), वासुकी कुमार (प्रखंड पशुपालन अधिकारी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक आरके गोयल ने किसानों का अभिवादन किया एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूह को 3.35 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, पूर्णिया क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री श्रीवास्तव ने किसानों को उनके देश के विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक उपयोगी वित्तीय योजना चलाई जा रही है। जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजना मसलन अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना आदि से जुड़े तथा इसका लाभ उठाएं। इस मेले में बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से किसानों को जागरूक करने के लिए अनेक उपयोगी स्टॉल मसलन कृषि यंत्र स्टॉल, मिट्टी जांच स्टॉल, पशु रखरखाव तथा प्राथमिक चिकित्सा संबंधित स्टॉल, शीघ्र खाता खोलने संबंधित स्टॉल, जीविका के माध्यम से किसानोपयोगी कार्यों के बारे में जानकारी के लिए स्टॉल, कृषि ऋण संबंधित स्टॉल की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख ने किसानों के द्वारा लिए गए ऋण जो गैर निष्पादित आस्ति (एनपीए) के रूप में परिवर्तित हो चुके हैं। इस विषय में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे ऋण समझौता अभियान “लक्ष्य” के बारे में बताया गया तथा किसानों को प्रेरित किया गया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और ऋण मुक्त होने का सुनहरा मौका न गंवाए। अंत में पूर्णिया क्षेत्र के आरबीडीएम केडी सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित मेला में किसानों के सम्मिलित होने तथा मेला को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया एवं यह आशा किया कि किसान बंधु इस मेला से लाभयान्वित अवश्य हुए होंगे। अंचल उप प्रमुख को इस किसान मेला में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के वरीय अधिकारी शेखर अमरेंद्र, कुंदन मिश्रा, दीपेश कुमार एवं अधिकारी राजेश कुमार, विकाश कुमार तथा संबंधित शाखा प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उनके योगदान की सराहना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: