बेगूसराय : दलित महादलित शक्ति प्रदर्शन समारोह का भव्य आयोजन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : दलित महादलित शक्ति प्रदर्शन समारोह का भव्य आयोजन।

mahadalit-seminar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  स्थानीय दिनकर कला भवन में आयोजित दलित महादलित सम्मेलन समारोह एवं विचार गोष्ठी।विद्यालय छात्रवृति योजना,राज्य के सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्थापना प्रस्वी विद्यालयों में वर्ग प्रथम से वर्ग दशम तक में अध्यनरत सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय छात्रवृति प्रदान की जाती है। वर्ष 2018/19 में विभिन्न छात्रवृति मदों में कुल रुपया 477.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई। प्रवेशीकोत्तर छात्रवृति योजना,अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।केन्द्रीय सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा आई आई टी एवं इन आई टी में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के लिये निर्धारित वार्षिक शिक्षण शुल्क एवं अन्य अनिवार्य शुल्क सहित अधिकतम क्रमशः 90,000 तथा 70,000 रुपया की दे पर छात्रवृति अनुमानित हैं।"मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति मेधावृत्ति योजना,वर्ष 2018/19 में मैट्रिक मद में अनु• जाति के छात्र/छात्राओं के लिये 63 करोड़ एवं जनजाति के लिये 8.2 करोड़ रुपया तथा 12वीं मद में अनु• जाती के लिये 20 करोड़ रुपया एवं जनजाति के लिये 3 करोड़ रुपया की राशि का वजट का प्रावधान है।इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय मशोक चौधरीजी,राष्ट्रीय महासचिव रविंदर सिंह,अलौली के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा जी,जिला प्रभारी दुर्गेश राय,जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय,एवं दलित महादलित जिला अध्यक्ष अरविन्द पासवान,जदयू सेवादल के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,उमेश सदा जी एवं अन्य कई कार्यकर्ता मंचस्थ थे।जिन्होंने अपने अपने संविधान में उक्त विषयों पर प्रकाश डाला। मुसहर एवं भुंइया जाती के बच्चों को भी छात्रवृति दिया गया।इसके अलावा क्रीड़ा छात्रवृति योजना तथा परीक्षा शुल्क की प्रति पूर्ति,आवासीय विद्यालय एवं बिहार महा दलित विकास मिशन,दशरथ मांझी कौशल विकास योजना,विशेष विद्यालय सह छात्रावास योजना,पूर्व में महा दलित शौचालय निर्माण योजना, मुख्यमंत्री महा दलित पोशाक योजना,ममता,अनु• जाती और जनजाति अधिनियम 1989 एवं संशोधन अधिनियम 2015,स्वतंत्रता दिवस एवम गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी महा दलित सामुदाय के टोलों,गांवों में झंडोतोलन एवं विशेष समारोहों का आयोजन,टोला सेवक,शिक्षा स्वयं सेवी,अन्यान,बिहार राज्य अनु• जाती सहकारिता विकास निगम,अनु• जन जाती आयोग में आरक्षण का लाभ,मुख्यमंत्री अनु•जाती एवं जनजाति छात्रावास अनुदान योजना एवं राज्य के अनु• जाती एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों मे आवासित छात्र/छात्राओं को खाद्यान्न (गेंहू एवं चावल) की आपूर्ति,अनु• जनजाति छात्रावास अनुदान योजना,मुख्यमंत्रीअनु•जाती एवं जनजाति सिविल सव्वा प्रोत्साहन योजना,सतत जीवीकोपार्जन योजना।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना,मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि की विस्तृत जानकारियों के लिये  http://www.scstwelfare.bih.inc.in पर login करके देखा जा सकताआ है। आगे की योजना क्रमशः बिहार स्टार्टअप नीति 2017,मुख्यमंत्री अनु• जाती एवं जनजाति उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी उद्योग विभाग कब वेबसाईट http://industries.bih.inc.in पर बने लिंक से अथवा कॉल सेंटर से 18003456214 पर प्राप्त की जा सकती है।इसके साथ ही थरुहट क्षेत्र विकास के बारे में भी आये वक्ताओं ने विशेष जानकारी अपने संबोधन में दीये।उपर्युक्त दलित महादलित समारोह का आयोजन स्थानीय दिनकर कला भवन में सम्पन्न हुुुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: