दुमका : मनमाने ढंग से समिति भंग कर विद्यालय सचिव ने बनाया नया समिति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

दुमका : मनमाने ढंग से समिति भंग कर विद्यालय सचिव ने बनाया नया समिति

middile-school-jarmundi
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहरा ( जरमुंडी)  के ग्रामीणों ने विद्यालय सचिव गिरिधारी मंडल द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग कर नए समिति के गठन का पुरजोर  विरोध किया।  ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले वर्ष जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका के आदेशानुसार प्रखंड के सभी विद्यालयों में प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया थाा,  जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहरा में भी पर्यवेक्षक की देखरेख में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया था जिसका  अनुमोदन जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका द्वारा प्राप्त हो गया था,  परंतु सचिव की मनमानी के कारण उक्त समिति को अधिकार नहीं दिया गया और अंततः पुलिस बल के  साथ  नए प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव श्री मंडल  दबंग प्रवृत्ति के आदमी है और अपनी मनमानी से विद्यालय का संचालन करते हैं। नव अनुमोदित अध्यक्ष को मान्यता नहीं देने से पिछले 1 वर्ष से मध्यान्ह भोजन योजना की राशि का उठाव नहीं हो सका है जिसके कारण मध्यान्ह भोजन योजना में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अपने चहते अध्यक्ष का चुनाव कर सचिव मध्यान भोजन की राशि गबन करने के चक्कर में है। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 200 की संख्या में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय में शौचालय भी नहीं है। शौचालय निर्माण को लेकर विभागीय दबाव मिलने पर सचिव ने आनन-फानन में स्कूल भवन के कमरे को ही शौचालय का रूप देने का प्रयास किया था जिसे ग्रामीणों के विरोध के बाद निर्माण कार्य तो रोक दिया गया परंतु सचिव पर किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई नहीं होने के कारण उक्त सचिव का मनोबल बढ़ता गया और सचिव की मनमानी नहीं चलने देने वाली समिति को ही भंग कर दिया। ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है और विद्यालय सचिव को तत्काल हटाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: