सांसद सुशील गुप्ता ने किया महाराजा अग्रसेन जयंती पर महाराजा अग्रसेन कॉलेज प्रतिमा का अनावरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

सांसद सुशील गुप्ता ने किया महाराजा अग्रसेन जयंती पर महाराजा अग्रसेन कॉलेज प्रतिमा का अनावरण

mp-sushil-gupta-inaugrate-agrasen-statue
नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय वसुंधरा एन्क्लेव में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण राज्य सभा सांसद एवं महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल अस्पताल पंजाबी बाग के अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में कॉलेज गवर्निग बॉडी के चेयरमैन सिद्धार्थ वर्मा,प्रधानाचार्य डॉ.सुनील सौंधी कोषाध्यक्ष एवं  अमित मिश्रा ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि डॉ. सुशील गुप्ता एवं प्रतिमा के निर्माण में सहयोगी महाराजा अग्रसेन अस्पताल के संरक्षक गजानन्द सांवडिया,उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, अमृत लाल सिंगला, नरेश कुमार अग्रवाल,महामंत्री प्रेम गर्ग,नरेश गोयल,कोषाध्यक्ष सुन्दर लाल गोयल,कंट्रोल बोर्ड सदस्य अशोक कुमार गोयल,साहब चंद सिंघल,मेघराज गोयल,विनोद कुमार गुप्ता,दरवेश बंसल कार्यक्रम के सूत्रधार नरेश गुप्ता,डॉ रुपेश कुमार गुप्ता का स्वागत अभिनन्दन किया। प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. सुशील गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह एवं विद्यार्थियों से महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा की वैश्य समाज देश के धर्म,सांस्कृतिक और सामाजिक परिवेश को बचाने के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। डॉ.गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने सभी जाति, समाज के उत्थान का कार्य किया। उन्होंने मानवता वाद की स्थापना कर भाईचारा का संदेश दिया जो अग्रवाल वैश्य समाज के लिए गर्व की बात है। हम सभी को उनके आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज हित में कार्य करते रहना चाहिये उन्होंने  कहा कि अग्रोहा नरेश अग्रसेन जी महाराज ने अपने राज्य में बसने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए राज्य की जनता से एक ईट, एक सिक्का का सहयोग कर उसे बसाने, व्यापार करने की व्यवस्था कर सामाजिक समरसता, मूल्यों को ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर  कॉलेज गवर्निग बॉडी के चेयरमैन सिद्धार्थ वर्मा ने राज्य सभा सांसद डॉ.सुशील गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज में यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ी को एक ईंट- एक रुपया के सिद्धांत के माध्यम से समाज को एकजुट करके सामाजिक समरसता और जीवन के प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉ.सुनील सौंधी सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: