बेगूसराय : दलित महादलितों और अति पिछड़े को मिलेगा नायाब तोहफा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : दलित महादलितों और अति पिछड़े को मिलेगा नायाब तोहफा।

nitish-gift-to-sc-st
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) एससी/एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने किया यह बड़ा ऐलान। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एससी/एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है।माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार ने।गुरुवार को एससी/एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास के लिए भूमि क्रय सहायता योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया है।योजना की शुरुआत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वास के लिये जमीन खरिदने के लिये सहायता योजना के अनुसार इस वर्ग में वैसे परिवार को 60 हजार रुपये की मदद सरकार की ओर से उसे जमीन खरीदने के लिए की जाएगी।इसके तहत उन लोगों को मदद किया जाएगा जिनका चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हो गया है,और उनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा घर निर्माण के लिए जो जमीन खरीदी जाएगी उस पर निबंधन शुल्क रहित होगा।इसके अलावा 1996 के पहले कलस्टर में बने जर्जर हो चुके इंदिरा आवास के मकानों के लिये फिर से निर्माण हेतु सरकार संबंधित परिवार को 1.20 लाख रुपये उपलब्ध कराएगी ।सीएम नीतीश कुमार ने कहा इससे संबंधित 200 परिवारों को उनके बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि सूबे में एक भी अति पिछड़ा,दलित-महादलित और आदिवासी बास रहित नहीं रहे। इसे निश्चित किया जा रहा है।इस योजना को लेकर विभाग बहुत गंभीर है ।इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में यह भी कहा कि जल्द ही सरकार वाहन खरीदने के लिए अनुदान देने वाली योजना का भी आरंभ करेगी।जिसके तहत हर पंचायत में 5 लोगों को वाहन खरीदने के लिए मदद की जाएगी।इसके लिए सरकार केेई ओर से 01 लाख रुपये का अनुदान सरकार देगी।वहीं इस कार्यक्रम में शामिल उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ग्रामीण विकास विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनने वाले घरों का गृह प्रवेश की तारीख तय किया जाए और तय किये गए तारीख से पूर्व सभी कार्य सम्पन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: