पूर्णिया : नई कोपल योजना : जैविक खेती को बढ़ावा देने को किसानों को किया जागरूक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

पूर्णिया : नई कोपल योजना : जैविक खेती को बढ़ावा देने को किसानों को किया जागरूक

organic-farmic-encourage
पूर्णिया : अंबेडकर सामाजिक आर्थिक विकास समिति नाम की संस्था पिछले 1 साल से पूर्णिया जिला में "नई कोपल योजना" के माध्यम से जैविक खेती पर काम कर रही है। इस संस्था के द्वारा पूर्णिया जिला के भिन्न भिन्न प्रखंड स्तर पर जैविक खेती का काम चलाया जा रहा है। यह संस्था किसानों के हित के लिए पिछले 1 साल से मो फैजान आलम के द्वारा जो कि अमौर प्रखंड के मझवा हाट पंचायत के भतुरिया गांव के निवासी हैं। मो फैजान आलम के पिछले 1 साल के अथक प्रयास की वजह से ही आज यह संस्था काफी किसानों को अपने साथ जोड़े हुई है और किसान भी इस संस्था पर काफी विश्वास करते हैं। इस योजना के तहत उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने को जागरूक किया है। इस संस्था के द्वारा इस साल धान के सीजन में किसानों को बाजार से कम मूल्य में धान का बीज घर तक पहुंचा कर दिया गया था और इस बार धान की खेती भी इस संस्था से जुड़े हुए किसान ने अच्छे ढंग से की है।  अंबेडकर सामाजिक आर्थिक विकास समिति के द्वारा अमोर प्रखंड के मझवा हाट पंचायत में पंचायत भवन परिसर में इस संस्था के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजनकर्ता मो फैजान आलम खुद थे और उनके अथक प्रयास से ही आज ढेर सारे किसानों का स्वास्थ्य जांच मुफ्त में किया गया तथा किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ भी दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: