जम्मू 22 अक्टूबर, यहां नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास रविवार को घुसपैठ की कोशिश वास्तव में पाकिस्तान बार्डर एक्शन टीम(बैट) ने की थी। इस घटना में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे और दो घुसपैठिए मारे गए थे। शीर्ष सूत्रों ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी बैट के पांच-सात सदस्यों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया। चौकी जवानों ने तत्काल इसका जवाब दिया और दो घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि अन्य घुसपैठिए एलओसी के दूसरी तरफ वापस पाकिस्तान की तरफ भागने में सफल रहे।" सूत्रों के अनुसार, "वे सभी पाकिस्तानी सेना की वर्दी में थे। इस अभियान में हमारे तीन जवान शहीद हो गए।" उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को भविष्य में इस तरह की किसी भी कार्रवाई को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। पाकिस्तानी बैट ने इसके पहले भी घुसपैठ के अभियानों को अंजाम दिया है। ये घुसपैठ अधिकतर जम्मू के रजौरी और पुंछ जिलों में हुए हैं।
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018
पाकिस्तानी बैट की नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें