बेगूसराय : गैर कानूनी काम करनेवाला मानेगा नही और पुलिसकर्मी उसको छोडगी नहीं। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

बेगूसराय : गैर कानूनी काम करनेवाला मानेगा नही और पुलिसकर्मी उसको छोडगी नहीं।

police-action-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय पुलिस नवरात्रि में लगानेवाला मेला को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ताबडतोड गश्ती का निर्देश जारी कर दिया है,जिससे मेला के लिये बाजार में खरददारी करते और देर-सबेर घर लौटने में आम जनता को कोई परेशानी न हो।इस आदेश का पालन करते हुए नगर के सभी थाने लगभग लागातार अपनी डियूटी बखूबी निभाने में लगे हुए हैं।इसबार ऐसा महसूस किया जा रहा है कि प्रशासन अपने तरफ से एकदम चुस्ती के साथ मेले में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ने वाले हैं इस मेले में पुलिसकर्मी अपनी ओर से।इसी क्रम में गश्ती के दौरान बीती रात नगर के कई होटलों और मकानों में छापेमारी की,जिसमें ठठेरी गली स्थित मुकुन्द कुमार सिंह के घर में भी छापेमारी की गई,छापेमारी के दौरान वहाँ जुआ खेलते हुए जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी गली निवासी झूलन प्रसाद के पुत्र कैलास प्रसाद,लोहियानगर ओपी क्षेत्र के निवासी स्व• नन्दकिशोर प्रसाद सिंह के पुत्र देवेन्द्र प्रसाद सिंह,नगर थाना क्षेत्र,कहचरी रोड स्थित एन के हॉटेल के मालिक रामस्वार्थ दास के पुत्र रामबहादुर आज़ाद,रतनपुर थाना क्षेत्रीय चट्टीरोड  निवासी परमेश्वर सः के पुत्र अर्जुन साह और अशोक नगर पोखरिया निवासी स्व• हर्षित नारायण सिंह के पुत्र रमाशंकर प्रसाद सिंह,हेमरा रोड निवासी शम्भु मिश्रा का पुत्र पूर्णेन्दु मिश्रा एवं मटिहानी थाना क्षेत्र से रामदीरी निवासी स्व• सिया सिंह का पुत्र नरेश सिंह को मौके पर पुलिस ने अपने हिरासत में लिया। इन सबों के पास से मौजूद 27,174 तीन सेट तास  की गड्डी,सिगरेट पैकेट,माचिस और कुछ लॉटरी के टिकट बरामद किया गया।इस कि छापेमारी में शामिल मोहम्मद निसार,नीलमणी,नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्र,ए एस आई पुरुषोत्तम झा,एस आई लाल बाबू मिश्रा,ए एस आई अरविन्द पासवान,एस आई अरविन्द कुमार सहित सशस्त्रबल के कई जवान भी शामिल थे।पुलिस प्रशासन अगर इसी तरह अन्य,सामान्य दिनों में भी इसी तरह मुस्तैदी के साथ हर क्षेत्रों से थानाध्यक्ष अपने डियूटी को करे तो शायद अपराध मुक्त जिला होने में कोई संशय नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: