पूर्णिया : सोमवार को पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित शक्ति केंद्र प्रवास कार्यक्रम के तहत कसबा विधानसभा के अंतर्गत कसबा नगर तथा ग्रामीण मंडल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। कसबा नगर के ठाकुरबाड़ी तथा बनारसी देवी जेजानी महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता दल की पूंजी है। कार्यकर्ताओं के बल पर ही भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे पार्टी बनी है। पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि वो हमेशा कार्यकताओं की सुनते हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं पार्टी का एक साधारण अनुशासन प्रिय कार्यकर्ता हूं। मैंने एक एक कार्यकर्ता से भाई की तरह स्नेह किया है और प्यार दिया है और उनके भावनाओं का सम्मान करना मेरा जुनून रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीति काे एक पेशा बना दिया है। पर, राजनीति पेशा नहीं राजनीति मेरा जुनून है सेवा करने का, काम करने का। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफ़ुल्ल रंजन वर्मा, जिला महामंत्री किशोर जायसवाल, राकेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष निहारचंद्र, पूर्व जिला महामंत्री राजेश कुमार मंडल, मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, अनंत भारती सहित कसबा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र साह, नगर अध्यक्ष कैलाश चंद्र साह,महामंत्री अनिल चौरसिया, उप मुख्य पार्षद सीता देवी, पार्षद सीमा मांझी, लक्ष्मण मांझी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोमवार, 1 अक्तूबर 2018
पूर्णिया : कुछ लोगों ने राजनीति काे एक पेशा बना दिया है : पूर्व सांसद पप्पू सिंह
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें