मधुबनी स्टेशन पर हुवा 2.5 लाख रुपये का बंटवारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

मधुबनी स्टेशन पर हुवा 2.5 लाख रुपये का बंटवारा

prize-distribution-madhubani-station
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) जैसा की ज्ञात हो कि मधुबनी और मदुरै स्टेशन को संयुक्त रूप से स्वच्छता एवं सुंदरता सर्वे में देश भर के रेलवे स्टेशनों द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । इस एवज में कुल 5 लाख पुरस्कार राशि संयुक्त रूप से मदुरै-मधुबनी स्टेशन और कुल पांच कलाकारों को रेल मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया ।  इसके बाद बांकी के कलाकरों में आक्रोश व्याप्त हो गया कि केवल 5 को ही क्यों सम्मानित किया गया साथ ही ये राशि रेलवे क्यों अपने पास रखेगी और जब श्रमदान कलाकारों ने किया तो बड़ी बड़ी पब्लिक सेक्टर की कम्पनियाँ Ongc, IOCL, इंडियन ऑयल आदि से इस कार्य के लिए फण्ड क्यों रेलवे ने लिया । इन सभी बातों को लेकर कलाकारों द्वारा 2 दिन जयनगर से नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को मधुबनी स्टेशन पर घण्टों परिचालन रोका गया । आगे जिला प्रशासन के आश्वासन पर परिचालन शुरू किया गया । इस बीच कलाकारों के संयोजक संस्था ने दो RTI द्वारा इस पूरे आयोजन के आय औऱ व्यय का ब्यौरा मांगा है साथ ही बिहार योजना परिषद के सदस्य संजय झा (पुर्व MLC) के द्वारा माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल तक कलाकारों की शिकायत पहुंचा दी गयी थी । तद्पश्चात रेलमंत्री ने तुरत Gm हाजीपुर को सभी कलाकारों को बिना किसी भेदभाव के सम्मानित करने का निर्देश दिया था । आज 2 oct को इसी कड़ी में इस कार्य को  सम्पादन करने के लिए समस्तीपुर मंडल कार्यालय से फोन कर कुछ कलाकारों को मधुबनी स्टेशन पर बुलाया गया था परन्तु आक्रोशित कुछ कलाकारों ने सर्वसम्मति से खुद को इस कार्यक्रम से अलग रख इसका प्रतीकात्मक विरोध किया । जिनमे सोनू निशांत, सीमा निशांत, आनंद लाल, रूपा देवी, गुड़िया कुमारी, चंद्रकांत, मंजु पाठक, कामिनी कुमारी , काजल कुमारी, राधिका, ज्योति रानी, कल्याणी राय, पार्वती देवी, सीमा दास, मेघा कुमारी, संजय जायसवाल, सोहन झा जैसे कुल 21 कलाकार प्रमुख हैं ।  विदित हो कि रेलवे द्वारा कलाकारों के सम्मान के नाम पर 700 रुपये मात्र का भुगतान चेक के द्वारा आज किया गया ।  जिसे कुछ कलाकारों के द्वारा स्विकार किया भी गया । आक्रोशित कलाकारों ने एक मत से एक ही मांग की की इस पूरे कार्यक्रम पर एक उच्चस्तरीय जांच कमिटी के गठन हो जो सारे मामले की जाँच कर , रिपोर्ट को सार्वजनिक करे ।

कोई टिप्पणी नहीं: