बेगूसराय कारागार में हुई सघन छापेमारी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अक्तूबर 2018

बेगूसराय कारागार में हुई सघन छापेमारी।

raid-in-begusaray-jail
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय जेल में हुआ छापामारी ,कैदी वार्ड से गांजा, मोबाइल का चार्जर और लोहै के कुछ छोटे छोटे छड़ हुए बरामद।  ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में बेतहाशा बढ़ते अपराध के मद्देनजर रविवार को बेगूसराय समेत बिहार के अन्य जिलों के जेल में एक साथ सभी जिलो के डीएम,एसपी ने जेल के अंदर  छापामारी की। इसी क्रम में बेगूसराय मंडल कारा में भी छापेमारी की गई।ये छापेमारी जिलाधिकारी राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में की गई। छापामारी करने जा रहे जिलाधिकारी और एसपी समेत अन्य पुलिस प्रशासन के वाहनों को सुबह सबेरे एक साथ जाते हुए देखकर कई लोग अचंभित हो गए।इसी क्रम में जब बेगूसराय मंडल कारा की ओर अधिकारियों का काफिला मुड़ा तो मुड़ते ही वहाँ पर हड़कंप बंद कैदियों के बीच मच गया।जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक डीएम,एसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल की सभी पुलिस जेल के अंदर प्रवेश कर चुके थे,जहां जिलाधिकारी राहुल कुमार,एसपी अवकाश कुमार,एएसपी मनोज कुमार तिवारी,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार,एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद ,डीडीसी कंचन कपूर,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी के अलावे टाउन थाना अध्यक्ष त्रिलोक नाथ मिश्र,मुफस्सिल थाना अध्यक्ष लाल मोहन सिंह , लोहिया नगर ओपी अध्यक्ष रामप्रताप पासवान,लाखो ओपी अध्यक्ष पल्लव कुमार,रतनपुर ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार,बरौनी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार के अलावे पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल के जवान जेल के अंदर सभी कैदी वर्ड के अलावे,जेल अस्पताल व अन्य वार्डों का सघन छापेमारी किया गया यह छापेमारी 9:00 बजे दिन से लेकर 11:00 बजे दिन तक चला।इस खबर की पुष्टि जिला अधिकारी बेगूसराय राहुल कुमार ने किया है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार के सभी जिलों में एक साथ सभी जेलों के अंदर छापामारी आज किया गया है।इन्होंने यह भी बतायाकि,जेल के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान कैदियों के पास से बरामद हुए हैं।जिसमें 2 कैदियों के पास से 50 ग्राम गांजा ,एक मोबाइल चार्जर,कुछ लोहा छड़ के छोटे छोटे टुकड़े कैदियो के पास से छापामारी के क्रम में पुलिस ने बरामद किया है ।इस संदर्भ में मंडल कारा के अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि जेल के अंदर छापामारी के दौरान एक विदेशिया नामक कैदी और रवि झा नामक उन दो कैदियों के पास से 50 ग्राम के लगभग गांजा पुलिस ने बरामद किया है।इसके अलावे  जो  लोहे का छोटे छोटे छड़ मिला है उस छड़ के सहारे  महिला कैदी अपना कपड़ा सुखानेके काम मे लाती थी।लेकिन अब डीएम साहब उसे वार्ड से तुरंत हटाने के लिए आदेशित किये हैं।जिसे अब शीध्र ही सभी लोहे के छड़ को हटा दिया जाएगा।  इस आपत्तिजनक सामान रखने को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज उन दोनों बंद कैदियों के ऊपर कराई जाएगी।वहीं इस संबंध में पूछने पर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मंडल कारा बेगूसराय के अधीक्षक से जेल के अंदर कैदी के पास से मिले आपत्तिजनक सामान में गाँजा और मोबाइल का चार्जर कैसे जेल में पहुंचा कैदी के पास।इस संदर्भ में उनसे शाँ कॉज पूछा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: