- बैठक में विधायक ने सामुदायिक भवन, संपर्क पथ तथा पीसीसी सड़क निर्माण भी शीघ्र कराने की बात कही- हांसदा शक्ति केंद्र पर नवरात्रा पूर्व 200-250 भाजपा परिवार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कराने की तिथि तय की गई
पूर्णिया : हांसदा में भाजपा नगर अध्यक्ष पूरब भाग के चंदन पासवान के निवास पर शक्ति केंद्र की बैठक में छह बूथ के सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, बूथ सह प्रभारी एवं बीएलओ 2 तथा प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे| बैठक में विधायक विजय खेमका ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ पर करणीय कार्य एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विशेष चर्चा की|विधायक ने कहा कि मिशन 2019 में नरेंद्र मोदी को पुनः पीएम बनाने के लिए गरीब गुरबाें तथा लाभुकों के बीच जन धन योजना, उजाला योजना, उज्जवला योजना, कौशल विकास योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ लाभुकों को प्राप्त हो इस दिशा में शहर गांव के टोला मोहल्ला तक जन जागरण करने की और भी ज्यादा जरूरत है|कार्यकर्ताओं ने विधायक को स्थानीय जनसमस्याओं से अवगत कराया|विधायक ने विधायक निधि से शहर में चल रही योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी|विधायक ने सामुदायिक भवन, संपर्क पथ तथा पीसीसी सड़क निर्माण भी शीघ्र कराने की बात कही|हांसदा शक्ति केंद्र पर नवरात्रा पूर्व 200-250 भाजपा परिवार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कराने की तिथि तय की गई|बैठक में बूथ अध्यक्ष जगदीश चौहान, गणेश साह, श्याम ऋषि, विनोद मंडल, विकास जायसवाल, वेदानंद साह प्रमुख कार्यकर्ता पवन सहनी, विनोद चौधरी, उमाकांत यादव, सदानंद लाल, पिंटू शर्मा, विजय मांझी, मंटु जायसवाल, बबलू पासवान, अमित कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें