बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दो माहन आत्माओं का अवतरण दिवस है।जिसमें एक तो महात्मा,बापू के रुप मे जाने जाते हैं और दूसरे नामानुकूल "बहादुर" के साथ साथ सच्चा देश प्रेमी,जनप्रेमी,कुशल शासक आदि के रुप मे जाने ही नहीं मानें भी जाते हैं।इनकी अवतरण दिवस तो पूरे देश ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी मनाई जा रही होगी।ये अलग बात है कि बापू की अवतरण दिवस तो अन्य देशों में तो जरुर ही मनाई जा रही होगी ये अलग बात है।परन्तुये बात भी कम नहीं कि शास्त्री जी की अवतरण दिवस शायद देशभर में ही मनाई जा रही है,ये हम भारत वासियों के लिये एक आदर्श हैं और हम सब पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ उनके अवतरण दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं।इसी क्रम में आज स्थानीय स्वर्ण जयन्ती जिला पुस्तकालय में स्थित बापू के प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर उन्हें याद और श्रद्धेय शास्त्री जी को आह्लादित हो याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। यह कार्य जिलाधिकारी राहुल कुमार,इसके बाद डी डी सी कंचन कपूर,डी ई ओ स्याम बाबू राम एवं अन्य कई प्रशासनिक पदाधिकारी,समाज सेवी संस्थाओं सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनके प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018
बेगूसराय : शास्त्री और बापू के अवतरण दिवस पर माल्यार्पण कर किया याद।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें