मुंबई, 10 अक्टूबर, प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये में छह कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट बुधवार को थम गई और यह 18 पैसे मजबूत हो कर 74.21 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 74.18 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और निर्यातकों की ओर से डालर की ताजा बिकवाली बढ़ने से एक समय रुपया प्रति डालर 74.05 तक मजबूत हो गया था। बाद में रुपये का लाभ कुछ कम हुआ यह पिछले बंद की तुलना में 18 पैसे की तेजी के साथ 74.21 रुपये प्रति डॉलर पर टिका। मंगलवार को रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 74.39 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने से भी कारोबारी धारणा में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 461.42 अंक अथवा 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,760.89 अंक पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 11 अक्टूबर को सरकारी बांडों की खरीद के जरिये वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले के कारण रुपये में सुधार को मदद मिली। एफबीआईएल ने बुधवार के लिए संदर्भ दर 74.1316 रुपये प्रति डॉलर, 85.2637 रुपये प्रति यूरो और 97.6284 रुपये प्रति पौंड निर्धारित की थी।
गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018
रुपये सर्वकालिक निम्न स्तर से उबरा, 18 पैसे की तेजी से 74.21 पर पहुंचा
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें