रुपया 26 पैसे लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर पर पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

रुपया 26 पैसे लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर पर पहुंचा

rupees-slashed
मुंबई, एक अक्तूबर, अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने तथा बाजार से पूंजी निकासी जारी रहने से रुपया आज 26 पैसे लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 72.91 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अमेरिकी बांड पर प्रतिफल तीन प्रतिशत को लांघ गया, जिससे डॉलर मजबूत रहा। वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर को छू गया। इस बीच भारतीय रुपया 72.61 रुपये प्रति डॉलर पर खुला जो शुक्रवार के बंद भाव 72.65 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले मामूली अधिक है। भारी डॉलर मांग के कारण यह 72.95 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद 72.60 रुपये तक सुधर गया। अंत में रुपया 26 पैसे की गिरावट दर्शाता 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,841.63 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की कि वह त्यौहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए अक्तूबर महीने में सरकारी बांड खरीद के जरिये वित्तीय तंत्र में 36,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा। rupees-slashedउतार चढ़ाव भरे कारोबार में 30-शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 299 अंक की तेजी के साथ 36,526.14 अंक पर बंद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: