मुंबई, एक अक्तूबर, अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने तथा बाजार से पूंजी निकासी जारी रहने से रुपया आज 26 पैसे लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 72.91 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अमेरिकी बांड पर प्रतिफल तीन प्रतिशत को लांघ गया, जिससे डॉलर मजबूत रहा। वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर को छू गया। इस बीच भारतीय रुपया 72.61 रुपये प्रति डॉलर पर खुला जो शुक्रवार के बंद भाव 72.65 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले मामूली अधिक है। भारी डॉलर मांग के कारण यह 72.95 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद 72.60 रुपये तक सुधर गया। अंत में रुपया 26 पैसे की गिरावट दर्शाता 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,841.63 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की कि वह त्यौहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए अक्तूबर महीने में सरकारी बांड खरीद के जरिये वित्तीय तंत्र में 36,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा। rupees-slashedउतार चढ़ाव भरे कारोबार में 30-शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 299 अंक की तेजी के साथ 36,526.14 अंक पर बंद हुआ।
मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018
रुपया 26 पैसे लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर पर पहुंचा
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें