सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के भ्रमण पर

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 4 अक्टूबर, 2018 को जिले की बुदनी तहसील के भ्रमण पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 4 अक्टूबर, 2018 प्रात: 10:30 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:50 बजे बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी पहुंचेंगे। 12:45 बजे सड़क द्वारा चकल्दी, व्हाया, सतराना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:45 बजे लाड़कुई, 4:30 बजे नसरुल्लागंज, व्हाया छिदगांव एवं सायं 6 गिल्लोर बजे में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तत्पश्चात शाम 7 बजे गोपालपुर पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि  8 बजे गोपालपुर से कार द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

एमसीएमसी तथा पेड न्यूज पर प्रशिक्षण कार्याशाला सम्‍पन्न

sehore news
अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति की प्रशिक्षण कार्याशाला सम्पन्न हुई। कार्याशाला में पेड न्यूज की अवधारणा, एमसीएमसी के गठन एवं आचार संहिता के बाद एमसीएमसी की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुऐ सभी को पूर्ण सजगता से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। कार्यशाला में एमसीएमसी के सभी सदस्य एवं जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।   

अवैध रूप से लगे हुए हूटर, नेमप्लेट, नंबर प्लेट आदि के विरूद्ध होगी कार्यवाही

वाहनों पर लगे हुए नियम विरूद्ध हूटर, सायरन, नेमप्लेट, अमान्य स्तर के नंबर प्लेट एवं मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में गति लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जारी परिपत्र के अनुसार परिवहन अधिकारी अपने जिले में स्थित टोल नाकों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे, पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीव्ही कैमरों की फीड का अवलोकन जिले के पुलिस कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर में करें। उल्लंघन के साक्ष्य प्राप्त करें। उपरोक्त एकत्रित साक्ष्य के आधार पर ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जाये एवं परिवहन विभाग से उक्त वाहनों के वाहन स्वामी की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित पते पर नोटिस जारी कर उल्लंघन के विरूद्ध नियामानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

विधानसभा निर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त 

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 157 -आष्टा के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये हैं। जारी आदेशानुसार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों में सेक्टर क्रमांक 1 के लिये श्री अमित फ्रांसिस जोसफ को मतदान केन्द्र कजलास, बीसूखेड़ी, बमूलिया रायमल, छायन खुर्द, कुडियानाथु, महाड़िया, सेक्टर 2 के लिये श्री राजेश पिल्लई को मतदान केन्द्र, जावर, भाटीखेड़ा, मेहतवाड़ा, सेमलीबारी, कुडिया धांगा, सेक्टर 3 के लिये श्री विजय कुमार श्रीवास्तव को मतदान केन्द्र, मेहतवाड़ा, खटसुरा, भानाखेड़, झीकड़ी, बीलपान, सेक्टर 4 के लिये श्री अशेक कुमार सिंगारे को मतदान केन्द्र ग्वाली, ग्वाला, चिन्तामनपुरा, बरछापुरा, सतबाड़ा, गुराड़ियावर्मा, धींगाखेड़ी, कातला, सेक्टर 5 के लिये श्री आशुतोष शुक्ला को मतदान केन्द्र शेखूखेड़ा, खजूरिया जावर, परोलिया चौहान, अरोलिया जावर, टिगरिया, भंवरीकला, कालीपीपल, हरनावदा, सेक्टर 6 के लिये श्री किशोर कुमार महेश्वरी को मतदान केन्द्र, झिलेला, दरखेड़ा, भाउखेड़ा, अतरालिया, पिपलिया सलारसी, हकीमपुर, डोडी, कांकरियाखेड़ी, फुडरा, सेक्टर 7 के लिये श्री रूपसिंह चौहान को मतदान केन्द्र मूंदीखेड़ी, बांदरिया हाट, आमला मज्जू, गाजना, लाखिया, अमरपुरा, उरली, नानजीपुरा, कुरली कलां, सामरीबांदा, जसमत, धरमपुरी, नरपाखेड़ी, श्यामपुर मगरदा, सेक्टर 8 के लिये श्री संजीवकुमार धुरे को मतदान केन्द्र सिद्धीकगंज, उमरदड़, गोविन्दपुरा, पीथापुरा, धुराड़ाकला, सेक्टर 10 के लिये श्री यशवंत कुमार माथुर को मतदान केन्द्र ताजपुरा, अरोलिया, लसुड़ियापार, पटाड़ा चौहान, खजूरिया कासम, गुराड़िया खुर्द, नीलबड़, बांदरिया डालिया, कोटिया नाला, सेक्टर 11 के लिये श्री शिवशंकर तिवारी को मतदान केन्द्र गुराड़िया सिराजउद्धीन, लसूड़िया विजय सिंह, नानकपुर, मोरुखेड़ी, कन्नोद मिर्जी, पाड़लिया, भगवानपुर, रिछाड़िया, दीपलाखेड़ी, सांगाखेड़ी, देवनखेड़ी, खाचरोद, पिपलिया रामदास, पगारिया हाट, उदयपुर जागीर, बापचा बरामद, नौगांव, सेक्टर 13 के लिये श्री यशंवत कुमार, सेक्टर 14 श्री रघुवीर सिंह तोमर, सेक्टर 15 श्री वीरेन्द्र कुमार जैन को‍ आष्टा के स्थनीय मतदान केन्द्र के लिये, सेक्टर 16 के लिये श्री सुरेन्द्र कुमार राठौर को मतदान केन्द्र फतेहपुर उर्फ किलेरामा, सैंधोखेड़ी, जताखेड़ा, सामरदा, सामरदी, सेक्टर 17 के लिये श्री मनीष अलावा को मतदान केन्द्र, डोराबाद, डीबरी, भमुरा, डूका, मालीखेड़ी, दुपाड़िया, टांडा, छापरी, सेक्टर 18 के लिये श्री अनिल कुमार बिदोलिया को मतदान केन्द्र मालीपुरा, गोपालपुर, चिन्नोटा, रुपेटा, रुपाहेड़ा, पारदीखेड़ी, चाचरसी, पगारिया राम, परोलिया, भेरुपुर, बरखेड़ा, सेक्टर 19 के लिये, श्री मुकल मुंगी, हरियागांव, कल्याणपुरा, अरनियागाजी, हाजीपुर, करमनखेड़ी, कुरावर, मुरावर, सेक्टर 20 के लिये श्री कृषणा कुमार शर्मा को मतदान केन्द्र महोब्बा, खड़ी, कान्याखेड़ी, चामसी, टिटोरिया, बेजनाथ, सेक्टर 21 के लिये श्री श्यामलाल बरमले को मतदान केन्द्र शम्भुखेड़ी, बगड़ावदा, लखमीपुर, सेवदा, खामखेड़ा बेजनाथ, सेक्टर 22 के लिये श्री शैलेष कुमार जैन को मतदान केन्द्र कुमड़ावदा, मैना, सूलखेड़ी, सेक्टर 23 के लिये श्री उमेश कुमार साकले को मतदान केन्द्र काजीखेडी, मूंदीखेड़ी, धनाना, हकीमाबाद, लोरास कला, हीरापुर, मूंडला, पटारिया गोयल, लोरास खुर्द, गोदी, कमालपुर खेड़ी, हुसैनपुरखेड़ी, सेक्टर 24 के लिये श्री योगेन्द्र राय को मतदान केन्द्र मानाखेड़ी, लसुड़िया खास, गाडराखेड़ी, भीलखेड़ी सड़क, बोरखेड़ा, शिवखेड़ी, निपानिया कलां, अतरालिया, सेक्टर 25 के लिये प्रियंका बंशीवाल को मतदान केन्द्र मैना खेड़ी, कोठरी, गवाखेड़ा, मुल्लानी के लिये नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार सेक्टर 26 के लिये श्री पदमाकर त्रिपाठी को मतदान केन्द्र मोहम्मदपुर पखनी, जाफराबाद, बमूलिया खींची, चुपाड़िया, चाचाखेड़ी, लसूड़िया सूखा, बेदाखेड़ी, उमरपुर, मोलूखेड़ी, कचनारिया, पारवागोसाई सेक्टर 27 के लिये श्री सुनील कुमार सक्सेना को मतदान केन्द्र बफापुर, मुगली, मुबारिकपुर, रसूलपुरा, कानराखेड़ी, गुराड़िया रूपचंद, बड़झिरी, सेक्टर 28 के लिये श्री जालिम सिंह गौंड को मतदान केन्द्र आंनदीपुरा, शोभाखेड़ी, दोनिया, बागेर, बापचा, खानदोरापुर, भंवरा, सेक्टर 29 के लिये श्री पीके गुप्ता को मतदान केन्द्र जगमालपुर, नौरंगपुर, बमूलिया भटी, भौंरासा, अरनियाराम, अरनियादाउद, भटोनी, पांगरी, देवली, छापर, सेक्टर 30 के लिये श्री दीपसिंह राठौर को मतदान केन्द्र झरखेड़ा, खेनियापुरा, किल्लोद, मगरखेड़ा, गुराड़िया बाजयापात, भूफोड़, बड़ोदिया, श्यामपुरा टप्पा, हर्राजखेड़ी, सेक्टर 31 के लिये श्री आर.डी.सोलंकी झीकड़ी, मनीराम, सिंगारचौरी, नोमनिया, बादूखेड़ी, रामपुरा कला, आंवलीखेडा़, सेक्टर 32 के लिये श्रीरामशंकर जाट खामखेड़ा जत्रा, भेलीखेड़ी, बड़घाटी, बड़लिया, बरामद, रोलागांव, जस्सुपुरा, बड़खोला सेक्टर 34 के लिये रिजर्व में श्री अमरसिंह परमार, सेक्टर 35 के लिये श्री रमेशन्द्र वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान दिया स्वच्छता का संदेश

sehore news
सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत सेवा दिवस, स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता से सम्बन्धी अन्य गतिविधियां जैसे-स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई, ग्रामीणों व कृषकों, महिला कृषकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, स्कूली बच्चों में हाथ धुलाई के महत्व व उपयोगिता, स्वच्छता नारे, कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में साफ-सफाई, अंगीकृत ग्रामों व जिले के अन्य ग्रामों में स्वच्छता से सम्बन्धी गतिविधियों (टायलेट का उपयोग, साफ-सफाई के प्रति जागरूकता, गलियों की साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थलों में गंदगी न फैलाना आदि) को संचालित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया है।  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत दलहन विकास निदेशालय के तत्वाधान में ग्राम अमामाय के शासकीय विद्यालय में ग्राम पंचायत बिल्किसगंज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. एके तिवारी ने ग्रामीणों व बच्चों, महिलाओं को  स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कृषकों को नरवाई न जलाना, कृषि अवशेष को कम्पोटिंग में बदलकर कम्पोस्ट तैयार कर खेतों में उपयोग करना आदि के प्रति जागरूक किया। श्री मयंक नागर ने ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग व साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। आपने स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता तभी आयेगी जब हम अपने आप में स्वच्छता लायेगें तभी हमारा देष स्वच्छ होगा। स्वच्छता जागरूकता पर वैज्ञानिक जेके.कनौजिया ने उपस्थित ग्रामीणों/महिलाओं को स्वच्छता के जागरूक करते हेतु शौचालय के उपयोग, गलियों/सड़कों पर गन्दगी न होने देना, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई रखना आदि एवं स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी व इसके प्रति सजगता, जागरूकता को बनायें रखने की बात कही। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समस्त वैज्ञानिकों व अधिकारियों द्वारा मेन बाजार में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: