सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर

सभी एसडीएम संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्र 
दो दिवस के भीतर चिन्हित करें-कलेक्टर
sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक्‍ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, सभी अनुविभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि दो दिवस के भीतर सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन करना सुनिश्चत करें। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने अति संवदेलनशील मतदान केन्द्र के चिन्हांकन के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि ऐसा क्षेत्र जहां एक या एक से अधिक व्यक्ति सामाजिक अथवा किसी भी अन्य कारण से अपने मताधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ महसूस करें, ऐसा क्षेत्र जहां कोई व्यक्ति अथवा समूह कमजोर वर्ग पर दवाब बनाते हुये उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोक सकता है, ऐसे अति संवेदनशील क्षेत्रों को अतिशीघ्र पहचानकर वहां मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाना सुनिश्चत करना होगा। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी अपने क्षेत्र के सामाजिक परिवेश को देखते हुये, कोटवार से जानकारी प्राप्त कर अति संवेदनशील मतदान केन्द्र का चिन्हांकन करना सुनिश्चकत करें। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय कर निर्वाचन कार्यों का संपानदन करें।

मुख्यमंत्री द्वारा नसरूल्लागंज में 3 हजार 262 करोड़ रूपये से बनने वाली बुधनी-इंदौर (मांगलिया गांव ) नई रेल लाईन का शिलान्यास 
प्रदेश में पांच रूपये प्रतिलीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नसरूल्लागंज में 3 हजार 262 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली बुधनी-इंदौर (मांगलिया गांव) नई रेल लाईन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि इस रेल परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांव-कस्बो को न केवल बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी बल्कि इससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। इस क्षेत्र को औघोगिक कोरिडोर के रूप मे विकासित किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के दाम मे 2.50 रूपये प्रति लीटर कम करने की घोषण की । उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 2.50 प्रति लीटर कम करने की घोषण की जा चुकी है । इस प्रकार मध्यप्रदेश में उपभोक्ता को पेट्रोल-डीजल  पर पांच रूपये प्रति लीटर कम देने पडेंगे। 3 हजार 262 करोड़ रूपये से बनने वाली इस रेल परियोजना में बुधनी से इंदौर तक 6 नई सुरंग, 64 बडे़ और 47 छोटे पुल तथा 29 रेल ओवर ब्रिज एवं 86 रोड़ अंडर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा । यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए 7 हॉल्ट स्टेशन एवं 10 नए क्रांसिग स्टेशन बनाये जायेंगे । इस रेल लाईन के बन जाने से जबलपुर-इंदौर की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जायेगी ।नयी रेल लाईन से देवास तथा इंदौर जिलो को लाभ होगा। इसके साथ ही बुधनी से इंदौर के बीच सीधा संपर्क हो जायेगा। रेल लाईन के बन जाने से दूरी 287 से घट कर 219 किलोमीटर ही रह जायेगी। प्रदेश की बडी मंडियों में से एक नसरूल्लागंज सहित आसपास के कई किसान सीधे इंदौर से जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती गोपालपुर पहुंचकर करोड़ों रुपये की लागत वाले अनेक निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

कौशल विकास उन्यनयन बैठक संपन्न 

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को कलेट्रेट में कौशल विकास उन्यनयन की बैठक ली। बैइक में जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल, कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री संजीव कुमार धुर्वे, जिला हथकरघा केन्द्र के श्री बी.एल. शर्मा आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने कौशल विकास अन्तर्गत स्वरोजगार उन्मुखी योजनाओं की समीक्षा करते हुये उपस्थित सभी विभागों को लक्ष्यपूर्ति के लिये अतिशीघ्र क्रियाशील होने के निर्देश दिये है। जिन विभागों द्वारा अभी तक 50 प्रतिशत भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया गया है उन्हें कलेक्टर ने लक्ष्यपूर्ति के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चत करने के लिय कहा है कि दिये गये लक्ष्य के लिये शतप्रतिशत स्वीकृति प्राप्त करें। 

पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट योजनाअन्तर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर  

सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मीनस छात्रवृति योजना वर्ष 2018-19 के नवीन एवं नवीनीकरण प्रकरणों के विद्यार्थियों को आवेदन भरने के लिये अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2018 तक बड़ाई गई है। 

अहमदपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ भूमिपूजन, मिली 24 लाख रुपये की स्वीकृति

sehore news
जिले के श्यामपुर के अहमदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ीबगराज का भूमिपूजन सीहोर विधायक श्री सुदेश राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा कि रहवासियों द्वारा कई वर्षों से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की कमी महसूस की जा रही थी। उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को उपचार के लिए आसानी होगी वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए करीब 24 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। भूमिपूजन के अवसर पर जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ आनंद शर्मा,  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.कैलाशचंद्र मोहनिया, सिविल इंजीनियर श्री सिद्धनाथ मालवीय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती क्षम्मा गुर्जर, जनपद सदस्य श्री अवधेश गौर, सरपंच श्री बाला प्रसाद मीणा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: