सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अक्टूबर

धारा 133 अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, भारी वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा नवरात्रि में जिले की रेहटी तहसील के सलकनपुर में आयोजित मेले में जन सामान्य के हित एवं लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं।  जिले में प्रतिवर्ष नवरात्रि में सलकनपुर मेले का आयोजन होता है जो इस वर्ष भी 10 से 21 अक्टूबर तक रहेगा। माता के दर्शन के लिये आमजन पैदल, टू व्हीलर एवं अपने-अपने निजी वाहनों से पहुंचते हैं। संलकनपुर - नसरुल्लागंज मार्ग, सलकनपुर - बुधनी मार्ग, सलकनपुर - भोपाल मार्ग पर खनिज वाहनों एवं समस्त भारी ट्रक एवं डंपरों के आवागमन को 10 से 21 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया गया है, क्योंकि इन मार्गों से आम नागरिकों को होने वाली कठिनाईयों एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आदेश का उलंघन करने वाले व्यक्ति पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

दो अपराधी जिला बदर, दो पर अर्थदण्ड

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा दो आदतन अपराधियों को छह माह के लिए तत्काल प्रभाव से जिला बदर कर दिया गया है। साथ ही दो अपराधियों को 25-25 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंण्डित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत जितेन्द्र पिता निर्भय सिंह नागर निवासी दीपाखेड़ा थाना रेहटी एवं संजू उर्फ संजय पिता रमेश खाती निवासी इछावर थाना इछावर जिला सीहोर को छह माह के लिए सीहोर एवं सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है। साथ ही आरोपी शिवप्रसाद पिता प्यारेलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम माना थाना रेहटी एवं सूरज पिता जगन्नाथ रैकवार निवासी हाथीखेड़ा थाना आष्टा जिला सीहोर को 25-25 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित करते हुये छह माह तक संबिंधित थानों में प्रति सोमवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।

लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता जिले के सभी थानों में रहेगा तैनात 

विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा थानावार लोक संपत्ति सुरक्षा दस्तों का गठन किया गया है। यह दल अपने थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी की देखरेख में 24 घंटे निगरानी रखेंगे। किसी भी राजनैतिक दल अथवा उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए शासकीय/अशासकीय भवनों, विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों आदि पर चुनाव प्रचार से संबंधित नारे लिखकर, पोस्टर लगाकर, झंडियां लगाकर या अन्य तरीकों से उन्हें विरूपित करेगा तो यह दल सम्पत्ति विरूपर्ण रोकने की कार्यवाही करेगा। अधिनियम में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जो संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी संपत्ति को स्याही, खड़िया रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करेगा वह एक हजार रूपये तक के जुर्माने से दण्डित किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के दस्ते में रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, बूथ लेविल ऑफिसर, एवं कोटवार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से उक्त कार्य संपन्न करेंगे। थाना प्रभारी लोक संपत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेंगे तथा शिकायत की जांच कर तथ्य सही पाये जाने पर लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करेंगे।थाना प्रभारी उपरोक्त के संबंध में की गई कार्यवाही से संबंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे। 

जिले में ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सभी होटल, लॉज, सरॉय, धर्मशाला के मालिकों एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि उनके संस्थानों में ठहरने वालो की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिका दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में आसामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है, जो जिले में 13 दिसम्बर तक प्रभावशील होगा। संबंधितों को प्रतिदिन आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी।  

नैतिक मतदान के चित्रों को बच्चों ने उकेरा दीवारों पर 

sehore news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये मतदाता जागरुकता अभियान के तहत नैतिक मतदान थीम पर वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों सीनियर एवं जुनियर वर्ग में आयोजित की गई। जुनियर वर्ग ने जनपद शिक्षा केन्द्र एवं सीनियर वर्ग ने शासकीय आवासीय छात्रावास की दीवारों पर चित्रांकन किया। सीनियर वर्ग में 16 दल में 52 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जबकि जुनियर वर्ग में 18 दलों कें 52 विद्यार्थियों ने वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को अगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े के मार्ग दर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण विश्वकर्मा के निर्देशन मे सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गगन सक्सेना, डी.पी.सी. श्री अनिल श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी श्री आलोक शर्मा, माधव यादव, प्रदीप नागिया, मनोज सक्सेना, मनोज व्यास, राकेश कैलोदिया, हेमंत मालवीय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में मीना दुबे, वर्षा नायक, एवं शैलेन्द्र चंदेल शामिल थे। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे। कार्यक्रम समापन स्थल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत आयोजित वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नैतिक मतदान पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी आलोक शर्मा ने किया।

जनप्रतिनिधियों को प्रदत्त वाहनों के अधिग्रहण निर्देश 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने भारत निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय/शासकीय उपक्रम, सहकारी संस्थाओं आदि के जनप्रतिनिधियों को आवंटित वाहन तत्काल प्रभाव से अधिगृहत कर लिये हैं। 6 अक्टूबर से जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाने के कारण लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के प्रावधानों के अन्तर्गत वाहन अधिगृहण करने के आदेश दिये गये हैं। जिला पंचायत सीहोर, समस्त जनपद पंचायत सीहोर, समस्त कृषि उपज मंडी सीहोर, नगरपालिका, समस्त नगर पंचायत सीहोर, केन्द्रीय सहकारी बैंक सीहोर एवं भूमि विकास बैंक सीहोर वाहनों को तत्काल उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर को भिजवाना सुनिश्चत करें। 

निर्वाचन को लेकर बस एवं ट्रांसपोर्ट संचालकों की बैठक संपन्न 

परिवहन प्रबंधन के नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बस/ट्रांसपोर्ट संचालकों की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें बस/ट्रासंपोर्ट संचालक उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2018 को लेकर बस उपलब्ध कराने के लिये चर्चा की गई जिसमें बस/ट्रांसपोर्ट संचालक की सहमति उपरांत उनसे वाहन सूची एवं बैंक खाता क्रमांक, आईएफएससी कोड विवरण की जानकारी ली। साथ ही ड्राईवर एवं क्लीनर के मतदाता परिचय पत्र नंबर (ईपीक नंबर) प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 

जल उपयोगिता समिति की जिला स्तरीय बैठक 11 अक्टूबर को  

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन 11 अक्टूबर 2018 को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। कार्यपालन यंत्री एवं सचिव, जिला जल स्तरीय जल उपयोगिता समिति सीहोर ने जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में जलाशयों में उपलब्ध जल भंडारण क्षमता पर चर्चा, वर्ष 2018-19 में हुई वास्तविक सिंचाई एवं वर्ष 2018-19 रबी फसल के सिंचाई लक्ष्यों का निर्धारण, पेयजल हेतु जल का आरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।

उत्साहित कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस को जिले में मजबूत किया जाएगा- कार्यकारी जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश गुप्ता 

sehore news
सीहोर। जिले में कांग्रेस के उत्साहित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस को मजबूत किया जाएगा तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत विधानसभा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर प्रदेश में कांग्रेस का परचम फहराया जाएगा उक्त बात नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सासंद कमलनाथ द्वारा जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट सुरेश गुप्ता को जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर का  कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लीसा टाकिज चौराहा पर आतिशबाजी चलाकर ढोल ढमाकों के साथ मिठाई का वितरण कर खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र ठाकुर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमलेश कटारे, राहुल यादव, नईम नबाव, प्रेम बंधु शर्मा, भूरा यादव, राजू राजपूत, आशीष गहलोत, सुरेश साबू नरेंद्र खंगराले, बार एसोसिएशन  अध्यक्ष शरद जोशी, राजाराम बड़े भाई, कुतुबुददीन शेख, मुकेश सिंह ठाकुर, रामू चौधरी, आरती खंगराले, विवेक राठौर, रमेश राठौर राजेंद्र कुशवाहा, विश्वास शर्मा, जमील शेख, संजय राठौर, सीताराम भारती, राजेंद्र राजपूत, मोहम्मद शमीम, खलिद बेग, रघुवीर सिंह दांगी, मांगीलाल टिमराई, भगत सिंह तोमर, भरत वारिया, नवेद खान, अफताब खान, हर्ष लोहिया, विकास मेवाड़ा, हिमालय गोहिया, अब्दुल कादिर, दिलीप राठौर, अंकित जोशी, अनिल अग्रवाल, विजय वर्के सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं: