सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अक्टूबर

शासकीय राशि के गबन में दो पंचायत सचिव निलंबित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये शासकीय राशि के गबन एवं वित्तीय अनियमित्ता के आरोपों के चलते दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत कादराबाद के वकील खॉं और ग्राम पंचायत बनेटा के शिवनारायण मीणा को निलंबित किया गया है। शासकीय राशि के दुरुपयोग के चलते वसूली में ग्राम पंचायत अकोला के पूर्व सचिव श्री संजय दुबे से 66 हजार 5 सौ, ग्राम पंचायत उदयपुर जागीर की पूर्व सरपंच श्रीमती राजल बाई एवं पूर्व सचिव श्री राधेश्याम से 1 लाख 51 हजार 6 सौ 80, ग्राम पंचायत शंभुखेड़ी के रोजगार सहायक श्री शैलेन्द्र गुर्जर व सचिव श्री दिलीप सिंह से 46 हजार 2 सौ 84 और ग्राम पंचायत बीलपान की सरपंच श्रीमती मानकुंवर बाई व सचिव श्री जीवन सिंह से 1 लाख 76 हजार 8 सौ 70 रुपये की राशि वसूल की गई। 

सलकनपुर-गोपालपुर मार्ग वायां-नसरुल्लागंज पर भी भारी वाहनों के आवागमन पर लगाई रोक

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा नवरात्रि में जिले की रेहटी तहसील के सलकनपुर में आयोजित मेले में जन सामान्य के हित एवं लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुये सलकनपुर-गोपालपुर मार्ग वाया-नसरुल्लागंज भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इस मार्ग पर खनिज वाहनों एवं समस्त भारी ट्रक व डंपरों के आवागमन पर 10 से 21 अक्टूबर तक प्रतिबंध लगाया गया है। 

अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 

अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृति योजना वर्ष 2018-19 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर कर दी गई है। सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने जानकारी देते हुये बताया कि नवीन एवं नवीनीकरण प्रकरणों के विद्यार्थी 15 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृति योजना भारत सरकार कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित की जा रही है। 

अतिसंवेदनशील एवं संवदेनशील मतदान केन्द्रों का हुआ चयन

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 158-इछावर द्वारा अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चयन कर लिया गया है। जिसमें अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 02 तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 54 है। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में हेदरगंज थाना मंडी एवं अमलाहा थाना आष्टा शामिल हैं। इसी प्रकार संवेदनशील मतदान केन्द्रों में देवली, धनखेड़ी, मूंडलाकला, मनाखेड़ा, डेंडी, सोण्डा, संग्रामपुर, महोड़िया, रफीकगंज, गुड़भेला, सतपीपलिया, कालापहाड़, धामनखेड़ा, बमूलिया, बड़नगर, शेरपुर, तकीपुर, लसुड़िया परिहार, कुलासखुर्द, उलझावन, पाटनी, खारी, नरसिंहखेड़ा, धामंदा में चार, बिशनखेड़ी, गोलूखेड़ी, कांकरखेड़ा, कुड़ी, ढाबलामाता, नादान, बोरदीकला, ब्रिजिशनगर, ढाबलाराय, खजूरिया घेंघी, दोलतपुर, उमरखाल, रामनगर, गाजीखेड़ी, कचनारिया, खामखेड़ा, सागौनी, बिलकिसगंज में दो, खामलिया, मुगीसपुर, नयापुरा, आंवलीखेड़ा शामिल हैं। 

जल उपयोगिता समिति की जिला स्तरीय बैठक आज  

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन 11 अक्टूबर 2018 को दोपहर 12:30 बजे कार्यालय कार्यपालन यंत्री, जल संधासन संभाग में किया जायेगा। कार्यपालन यंत्री एवं सचिव, जिला जल स्तरीय जल उपयोगिता समिति सीहोर ने जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में जलाशयों में उपलब्ध जल भंडारण क्षमता पर चर्चा, वर्ष 2018-19 में हुई वास्तविक सिंचाई एवं वर्ष 2018-19 रबी फसल के सिंचाई लक्ष्यों का निर्धारण, पेयजल हेतु जल का आरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।   

धर्म एवं जाति के नाम वोट मांगने वालों पर होगी कार्यवाही 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन में धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों व निर्वाचक रजिकट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि कोई भी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या उसकी तरफ से धर्म, जाति आदि के नाम पर वोट मांगने की कोई भी गतिविधि की जायेगी तो यह निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता के प्रावधानों के तहत उल्लंघन माना जायेगा।

निर्वाचन के दौरान शिकायतों के लिये डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर स्थापित
07562-222988, 226470 पर दर्ज करा सकेंगे शिकायतें    
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान प्राप्त होने वाली निर्वाचन संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिये जिला स्तर पर "डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर" स्थापित किया गया है। यह सेंटर जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 07562-222988 है।  इसी प्रकार अधीक्षक भू-अभिलेख के कक्ष में "कंट्रोल रूम" स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के नंबर 07562-226470 पर भी आमजन अपनी निर्वाचन संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।  "डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर" व "कंट्रोल रूम" के टेलीफोन सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे कार्यरत् रहेंगे। 

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक आपूर्ति अधिकारी निलंबित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक आपूर्ति अधिकारी अब्दुल शरीफ खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा सौंपे गए कार्य को करने से इंकार करने व निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गये मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कक्ष का अवलोकन किया। समिति द्वारा यहां इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर प्रसारित हो रही सामग्रियों के प्रसारण पर नजर रखी जायेगी। साथ ही प्रिंट मीडिया द्वारा प्रचारित होने वाली पेड न्यूज पर भी समिति निगरानी करेगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निगरानी करने वाले अमले की ड्यूटी बारी-बारी से लगाई जाये। निर्वाचन में प्रचार- प्रसार की दृष्टि से एमसीएमसी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस कक्ष का आयोग द्वारा निर्धारित प्रेक्षक भी समय-समय पर अवलोकन करेंगे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर भी उपस्थित थे। 

राजनैतिक दलों की बैठक में निर्वाचन व्यय की मदों की दर का निर्धारण 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में व्यय समिति के नोडल जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा व जिला कोषालय अधिकारी श्री अमन पस्तोर ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से निर्वाचन व्यय की मदों की दर निर्धारित की।  बैठक के दौरान कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व शासकीय अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिये कहा है। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हम सब निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने में सफल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: