सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अक्टूबर

विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
आदर्श आचरण संहिता के उलंघन पर कलेक्टर ने की कार्यवाही
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 की आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।  आदर्श आचार संहिता 06 अक्टूबर 2018 से प्रभावशील होने के कारण शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्णत: प्रतिबंधित है। किन्तु इछावर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मानसिंह नेटी द्वारा नि:शुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल का वितरण किया गया। मानसिंह नेटी द्वारा निर्वाचन से संबंधित निर्देशों की अवहेलना की गई है साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।  इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मानसिंह नेटी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जवाब संतुष्टिपूर्ण न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

नकली खाद्य सामग्री एवं मिलावटी दूध बेचने पर हुई कार्यवाही
तीन व्यापारियों पर 70 हजार रूपये का अर्थ दण्ड 
  न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट जिला सीहोर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी  द्वारा आष्टा के 2 एवं सीहोर के एक व्यापारी पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 51 एवं 52 के तहत अलग-अलग कुल 70 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित कर दिया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए है।  आष्टा तहसील के दो दूध डेयरी व्यवसायियों को मिलावटी दूध बेचने पर कुल 60 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंण्डित किया गया है। अरुण पाण्डे पिता वशिष्ठ मुनि पाण्डे, पांडे डेयरी अलीपुर आष्टा पर 10 हजार रूपये एवं मोहम्मद युनुस चौधरी पिता मोहम्मद सरदार चौधरी, न्यू गोल्डन डेयरी मालीपुरा पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार चिंतामन प्रसाद भंडार गणेश मंदिर परिसर के पंकज चौहान पिता नारायण सिंह चौहान पर मिलावटी खाद्य सामग्री (मगज के लड्डु) के विक्रय एवं संग्राहण करने के आरोप में 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी ने जिले के समस्त खाद्य सामग्री विक्रेताओं को आगाह करते हुए कहा कि अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसीलिये सभी विक्रेता खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम का ध्यान रखते हुये सामग्री विक्रय करें।   

मतदाता जागरुकता के लिये साईकिल रैली आज

sehore map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रभारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता के लिय साईकिल रैली निकाली जाएगी। सभी वर्गों के मतदाताओं को समावेशी, सुगम, विश्‍वसनीय एवं नैतिक मतदान को लेकर मतादओं को प्रेरित करने के लिये शनिवार 13 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे साईकिल रैली रवाना होगी।  रैली आवासीय विद्यालय से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा, लीसा टॉकिज चौराहा होते हुए बाल विहार मैदान पर संपन्न होगी। साईकिल रैली में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए कोतवाली चौराहा एवं लीसा टॉकिज चौराहा पर चीयर-अप प्वाईंट बनाए गए हैं, जहां समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पेयजल एवं ग्लूकोज द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा। 

वॉल पेंटिंग प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत
रैली के समापन समापन पर गत दिवस आयोजित हुई वॉल पेटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रभारी श्री विश्वकर्मा नगरवासियों से अपील की है कि साईकिल रैली में बड़ी संख्या में शामिल होकर मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाऐं। 

विधानसभा क्षेत्र इछावर में 10 पिंक मतदान केन्द्र बनेंगे 
  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इछावर के अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री आदित्य जैन द्वारा 10 मतदान केन्द्रों को पिंक मतदान केन्द्रों के लिये चुना गया है। पिंक मतदान केन्द्रों में केन्द्र क्रमांक 130-नरसिंहखेड़ा, 136-दुर्गपुरा, 142-कुल्काड़ी, 145-ढाबलाराय, 160-मूडला, 183-कांकरखेड़ा, 186-ढाबलामाता, 191-सिंराड़ी, 197-दिवड़िया एवं 201-हिम्मतपुरा शामिल हैं। 

विधानसभावार हुआ मद्य निषेद दलों का गठन 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दकी के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी अपराधों के नियंत्रण के लिए विधानसभावार आबकारी विभाग के विशेष दलों का गठन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र अनुसार गठित दलों में विधानसभा क्षेत्र आष्टा, इछावर एवं सीहोर के लिए दल प्रमुख सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.के.साहू एवं सदस्य सुश्री शारदा करोलिया, श्री राजेश कुशवाह, श्री ललित गीते, श्रीमती प्रियवंदना पाण्डेय एवं विधानसभा क्षेत्र बुदनी के लिए दल प्रमुख सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जहांगीर खान एवं सदस्य सुश्री अरुणा शुक्ला, श्री सेवाराम रघुवंशी, श्री राजकुमार सीतलानी, वैभव नागवंशी शामिल हैं। यह दल जिले में विधानसभावार अवैध मदिरा के विक्रय एवं वितरण, अवैध धारण, परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखेंगे। 

आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

अतिरिक्‍त जिला दण्डाधिकारी विनोद कुमार चतुर्वेदी के आदेशानुसार आने वाले दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी या पटाखे विक्रय के लिये अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस प्राप्त करने के लिये 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवदेन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कलेक्टर ने की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा लोक व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही करते हुये नीरज आत्मज कमलेश राठौर एम्र 29 वर्ष निवासी डोहर मोहल्ला गंज सीहोर थाना कोतवाली जिला सीहोर को जिले से तीन माह के लिये निरुद्ध कर दिया गया है। इस अवधि में नीरज राठौर को केन्द्रीय जेल भोपाल में रखा जायेगा। 

स्कूली बच्चों का हुआ प्रचार-प्रसार में उपयोग, दो को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नूतन बाल विद्या मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सीहोर के प्राचार्य एवं श्री जलज छोकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये गये हैं। अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरुवार 11 अक्टूबर को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान उपयोग में लाये गये रथों में स्कूली बच्चों का प्रचार-प्रसार के लिये उपयोग किया गया। बच्चों के हाथ में राजनैतिक पोस्टर, बैनर आदि थे जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। संबंधितों को शनिवार तक अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

कलेक्टर ने ली उड़नदस्ता व स्थेतिक निगरानी दल की बैठक  

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में ने उड़नदस्ता निगरानी दल तथा स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि दोनों ही निगरानी दल आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश देते हुये बताया कि दोनों निगरानी दल अभी से प्रभावशील होते हुये सतर्क होकर आदर्श आचार संहिता के पालन की जिम्मेदारियों का निर्वहन सख्ती से करेंगे।  कलेक्टर ने निगरानी दलों के प्रभारी तथा संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से सतत्‌ संपर्क रखते हुये क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी, नगदी का परिवहन सहित अन्य अवैधानिक सामग्रियों के परिवहन पर निगरानी रखने के लिय निर्देशित किया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, व्यय समिति की नोडल एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा, सभी उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: