सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अक्तूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अक्टूबर

जीवन कौशल प्रशिक्षण में बालिकाओं को दी जानकारी 

sehore news
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं के जीवन कौशल के लिये नेहरु युवा केन्द्र के तत्वाधान में दो दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम बिजोरा में किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को आत्म विश्वास बड़ाने, आत्म सम्मान को विकसित करने, निर्णय लेने की क्षमता, न्याय व अपने अधिकारों की जानकारी, तनाव का सामना करने की दक्षता आदि की जानकारी दी गई। जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा, युवा केन्द्र के श्री नीरज तिवारी एवं प्रशिक्षक श्री दुलेश्वर मीणा द्वारा 11 से 14 वर्ष की शिक्षा छोड़ चुकी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया गया। महिला एवं विकास विभाग पर्यवेक्षक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नेहरु युवा केन्द्र द्वारा जीवन कौशल शिक्षा सत्रों का आयोजन किशोरियों के लिये किया जा रहा है। जिसमें ऐसी बालिकाएं जो शाला नहीं जा पा रही हैं, उन्हें इसका लाभ मिले।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक

विधानसभा निर्वाचन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा किसी भी प्रकार के कोलाहल पर रोक लगा दी गई है निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। आदेशानुसार संपूर्ण जिले में आमसभा, रैली, जुलूस के पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ध्वनी विस्तारक यंत्र, लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा यह अनुमति निर्वाचन निर्देश पुस्तिका अनुसार दी जा सकेगी। आदेश का उल्‍लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के हवाले से स्पष्ट किया है कि जिले में प्रात: 6  से रात्रि 10 बजे तक ही लाउड़स्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि इस तयशुदा समय के अलावा किसी भी सूरत में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह व्यवस्था चुनावी नतीजे घोषित होने तक जारी रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह खासतौर पर कहा है कि आयोग द्वारा तयशुदा समय के बाद उपयोग किए जाने वाले लाउडस्पीकर को मय उपकरणों के तत्काल जप्त कर आयोग द्वारा लागू नियम कायदों के मुताबिक कार्रवाई की जायगी। गौरतलब है कि आयोग ने ध्वनि प्रदूषण और आम लोगों को उससे होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर लाउड़स्पीकर के अनियंत्रित उपयोग को रोकने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर उन पर सख्ती से अमल करने को कहा है।

चुनाव व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण सीहोर जिले में तक शस्त्र लेकर विचरण करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यवाही जिले में प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 06 अक्टूबर से शस्त्र लेकर विचरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब कोई भी व्यक्ति (चाहे लायसेंसधारी हो) किसी भी प्रकार का शस्त्र, लाठी, तलवार, छुरा, चाकू, बल्लम, भाला, तीर कमान, धारदार हथियार, ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा और न ही विचरण करेगा। कोई व्यक्ति जिले के बाहर से अथवा किसी भी जिले से किसी भी प्रकार का हथियार चाहे उसे लाने की अनुमति भी उस जिले के प्राधिकारी द्वारा दी गई हो, को लेकर सीहोर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा। इस धारा के लागू हो जाने से अब कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल या संगठन बिना सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमति के सभा, जुलूस, रैली, जमावड़ा इत्यादि का आयोजन नही करेगा। कोई भी व्यक्ति लाउड स्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के नही कर सकेगा। उक्त आदेश कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त लोक सेवकों एवं अधिकृत किये गए सुरक्षा कर्मचारियों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने पर लागू नहीं होगा। दिव्यांग व्यक्ति जिन्हें सहारे के लिए लाठी रखना आवश्यक है। दीपावली पर्व के दौरान विक्रय किये जाने वाले पटाखों के उपयोग पर यह नियम लागू नही होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। 

दिव्यांग, वृद्ध व बीमार मतदाताओं को मतदान नहीं होगी परेशानी  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर या अन्य वाहन की व्यवस्था की जा रही है। वाहन उन्हें घर से मतदान केन्द्र तक लायेगा तथा मतदान केन्द्र के द्वार से उन्हें मतदान केन्द्र के अंदर जाने के लिए उन्हें व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा के कर सके।

प्रदेशाध्यक्ष ने दी यज्ञ में आहुतियां  श्रीराम कथा का किया श्रवण 

sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं महाराणा प्रताप युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत ने रविवार को संग्रामपुर स्थित मरी माता मंदिर पहुंचकर राजनीतिक दलों के शुद्धीकरण के लिए कार्यकर्ताओं के साथ यज्ञ में पूणाहुति दी और श्रीराम कथा का श्रवण किया। महाराणा प्रताप युवा संगठन के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण,गौ हत्या पूर्ण रूपसे बंद कानून, आर्थिक आधार पर आरक्षण, एससी-एसटी बिल  निष्क्रिय करने,कश्मीर से धारा ३७० हटाई जाने, कश्मीरी पङ्क्षडतों को कशमीर में बसाने,सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सदबुद्धि समृद्धि यज्ञ के साथ श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: