सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अक्टूबर

हमारा उद्देश्य शत् प्रतिशत हो मतदान - कलेक्टर 
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश 
sehore news
विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की। इस दौरान कलेक्‍टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आदर्श आचार संहिता तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं विभिन्न अधिनियमों की जानकारी देते हुऐ ध्यानपूर्वक पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी समितियों के प्रभारी अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा करते हुए शत् प्रतिशत मतदान कराने की बात कही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पिंक मतदान केन्द्र में फर्नीचर आदि गुलाबी रंग का ही होना चाहिए । इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग को समस्त मतदान केन्द्रों में प्राथमिक उपचार पेटी लगाने के निर्देश दिए। 

अतिसंवेदनशील एवं संवदेनशील मतदान केन्द्रों का हुआ चयन 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इछावर द्वारा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिहिन्त किया गया था। पूर्व में अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 2 थी, जिसमें संशोधन किया गया है। जहां अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र एक हेदरगंज थाना मंडी पाया गया है।

मतदाताओं को जागरुक करने हेतु स्वीप के तहत हुई अनेक गतिविधियां

विधानसभा निर्वाचन के लिए सभी मतदाता अपने मतों का उपयोग करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिनका कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन में सतत क्रियान्वयन जारी है। स्वीप प्लान अन्तर्गत  जिले के हाईस्कूलों में निंबध प्रतियोगिता, मतदाता जागरुकता रथ, छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, स्व सहायता समूह में महिलाओं द्वारा मतदाताओं को जागरुक करना आदि गतिविधियों सहित साईकिल रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। 

कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ महिला किसान दिवस का आयोजन 

sehore news
कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियां द्वारा ग्राम नरसिंहखेडा, विकासखण्ड इछावर में महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, वाद-विवाद, स्वास्थ्य हेतु पोषण थाली, चित्रकारी आदि पर निबन्ध प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन कर कृषि में महिलाओं के महत्व के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में प्रमुख व वैज्ञानिक श्री संदीप टोडवाल ने किसान महिलाओं के मध्य वाद-विवाद कार्यक्रम में पौष्टिक खाद्य पदार्थ, स्वास्थ्य हेतु पोषण विषय पर जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं ने कार्यक्रम में काफी रूचि रखते हुए उक्त विषयों एवं महिला शसक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, दीपक कुषवाहा ने महिला किसान दिवस के उद्देष्य पर चर्चा करते हुए महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रेरित किया। साथ ही महिलाओं की कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, व्यवसाय आदि में योगदान के विषय पर विस्तार से जानकारी दी एवं इसका आंकलन भी कराया। कार्यक्रम में सरपंच बाबूलाल ग्राम, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक इछावर अन्नपूर्णा सवासिया, एवं प्रधानाध्यापक संतोष कुमार वर्मा सहित अन्य कृषक भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: