सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अक्टूबर

अपहरण के मामले में तीन हजार का इनाम घोषित
फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार 
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी लखनलाल पिता रतनसिंह सिंह निवासी अतरालिया थाना जावर, राजेन्द्र पिता इंदर सिंह मालवीय निवासी बिलपान थाना जावर तथा विजेन्द्र पिता विक्रमसिंह निवासी नीलबढ़ थाना सिद्धीकगंज की नाबालिक बच्चियों के अपहरण के मामले में गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा अथवा गिरफ्तारी में सहायक होगा  उसे 3 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर   

अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृति योजना वर्ष 2018-19 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर कर दी गई है। सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने जानकारी देते हुये बताया कि नवीन एवं नवीनीकरण प्रकरणों के विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृति योजना भारत सरकार कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित की जा रही है। 

रात 10 से सुबह 6 बजे तक किसी भी माध्यम से नहीं होगा राजनैतिक प्रचार   

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के प्रभावी समय में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डोर टु डोर कैम्पेन, एसएमएस, व्हाट्सएप, काल्स, लाउडस्पीकर आदि अन्य किसी माध्यम से राजनैतिक प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी की निजता एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु यह निर्देश दिये हैं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक  दलों के  प्रतिनिधियों को उक्त प्रावधान से अवगत कराया गया है एवं पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है

ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की उपस्थिति में  सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2018 हेतु जिले की चारों विधानसभाओं के 1205 मतदान केन्द्रों हेतु ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे। ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन पारदर्शिता की दृष्टि से साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है। 

खरीफ उर्पाजन हेतु अनुविभागीय स्तर पर समिति गठित 

 कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार  खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द का उपार्जन 20 अक्टूबर 2018 से 19 जनवरी 2019 तक तथा धान का उपार्जन 15 नवंबर 2018 से 15 जनवरी 2019 तक किया जाएगा। खरीफ उपार्जन के दौरान पर्यवेक्षक एवं स्कंध की गुणवत्ता तथा विषयों पर निर्णय लेने के लिए अनुविभागीय स्तर पर समिति का गठन किया गया है।  गठित समिति में अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सदस्य क्षेत्रीय तसहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपपंजीयक, सहकारिता के द्वारा वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी, शाखा प्रबंधक डब्ल्यू एलसी, सहायक कनष्ठि आपूर्ति अधिकारी, विपणन संघ स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हैं। उक्त समिति किसान पंजीयन, सत्यापन, खरीदी केन्द्रों की स्थापना, परिवहनकर्ता के साथ समीक्षा, किसानों का त्वरित भुगतान, कोटवारों से मुनादी एवं खरीदी संबंधी समस्त व्यवस्थाएं व गुणवत्ता संबंधी पर्यवेक्षण एवं विवादों का अनुविभाग स्तर पर निराकरण करेगी तथा समय-समय पर बैठक आयोजित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। 

मतदाता जागरुकता के लिए "सीहोर रन" 25 अक्टूबर को 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देजनर जिले में अनेक प्रकार के आयोजनों एवं कार्यक्रमों द्वारा मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर 25 अक्टूबर को सीहोर रन का आयोजन किया जाएगा। दौड़ शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान से प्रात: 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। सीहोर रन प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5000/- रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2500/- रुपये तृतीय पुरस्कार 1100/- रुपये एवं 500 रुपये के तीन सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। 

क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को करेंगे जागरुक 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देजनर जिला मुख्यालय स्थित रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन में (टाउन हाल) पर 27 अक्टूबर को प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक क्विज एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी विभाग नहीं करेगा निर्माण कार्य
चुनाव आयोग के निर्देशों का हो रहा पालन

sehore news
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर जिले के सभी शासकीय विभागों की बैठक ली। बैठक में जानकारी दी गई कि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी विभाग किसी प्रकार के निर्माण कार्य नहीं करेगा। जिले के लगभग सभी विभागों से जानकारी दी जा चुकी है। सभी विभाग चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं। 

विहिप मनाएगा बाल्मीकि जयंती एवं हुतात्मा,शौर्य दिवस श्यामपुर में हुई जिला पदाधिकारियों की बैठक 

sehore news
सीहोर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक श्यामपुर प्रखंड के प्राचीन चोपड़ा वाले हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्षता  जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने की। विहिप के आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई । बाल्मीकि जयंती एवं हुतात्मा दिवस और छ: दिसंबर शौर्य दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।  शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शस्त्र पूजन के बाद आगामी छ: दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित आवासीय खेल कूद मैदान से  भव्य वाहन रैली और कार्यकर्ता महासम्मेलन और आयोजन की तैयारियों सहित संगठन  विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से  विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला जिला कोषाध्यक्ष पंडित मोहित राम पाठक, गोरक्षा प्रमुख जितेन्द्र नारोलिया, बजरंग दल जिला गोरक्षा प्रमुख राजू मीणा, जिला सह संयोजक ठाकुरजी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक अलका कुशवाह एवं प्रखंड ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष महेश मेवाड़ा एवं नगर के आलेख, योगेश,  आशीष, मोहन, आशीष कुशवाह,  महेंद्र, एवं अन्य दायित्वान पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: