मानसिक स्वास्थ्य परिचर्चा, निराश्रित बालिकाओं को खुश रहने के सिखाये गुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

मानसिक स्वास्थ्य परिचर्चा, निराश्रित बालिकाओं को खुश रहने के सिखाये गुर

स्वस्थ भारत एवं बीबीआरएफआई ने किया आयोजन, नई दिल्ली के झंडेवालान स्थित कात्यायनी बालिका आश्रम की बालिकाओं को किया गया जागरूक
seminar-on-mental-health
नई दिल्ली/ स्वस्थ भारत (न्यास) एवं ब्रेन बिहैवियर रिसर्च  फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में नई दिल्ली के कात्यायनी बालिका आश्रम की बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ अभिलाषा द्विवेदी, स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह, आहार-विहार विषय पर काम कर रहे पंकज कुमार ने बालिकाओं से बातचीत की। जीवन को कैसे खुशहाल बनाया जाए, सकारात्मक सोच, गुस्से को कम करने के तरीका बताने के साथ-साथ खान-पान के बारे में भी निराश्रित बच्चियों को बताया गया। यहां बच्चियों की सकारात्मक ऊर्जा का जिक्र करते हुए डॉ अभिलाषा ने कहा कि इन बालिकाओं में सकारात्मक ऊर्जा बहुत है, जरूरत है उसे एक सही दिशा देने की। परिचर्चा का संचालन सुबोध कुमार ने किया।  गौरतलब है की कात्यायनी बालिका आश्रम निराश्रित बालिकाओं का अपना दूसरा आशियाना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: