पूर्णिया : जिले के डगरुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मजगमा पंचायत के कन्हरिया गांव में शहीदे कर्बला की याद में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन मोर्हरम कमेटी व गणमान्य नागरिकों के सौजन्य से किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में दूरदराज से अखाड़े के कलाकारों को बुलाया गया था। इसमें रात्रि के 8 बजे से प्रतियोगिता आरंभ किया गया। जिसमें लाठी तलवार भांजकर कई अलग अलग कलाओं का प्रदर्शन किया गया। इसमें ढोल नगाड़ों के धुन छाए रहे। वहीं खिलाड़ीयों की हौसला अफजाई के लिए तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी। इस दौरान कटिहार जिले के आजमनगर बरभाईन गांव के कैप्टन मो जाबीर अंसारी अपनी 20 सदस्यीय टीम के बलरम फलसा लाठियों से विभिन्न कलाओं की प्रस्तुति देकर लोगों के मन को मोह लिया। वहीं आजमनगर नया टोला, मर्या गांव कैप्टन जैनुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में 32 युवाओं की टीम के साथ सपाई लाठी आदि कई अनोखे करतब की प्रस्तुति दी गई। वहां उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रतियोगिता के समापन पर सबसे बेहतर करतब दिखाने वाली टीम को दो साईकिल व ढेर सारे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दरअसल प्रखंड क्षेत्र में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में हर्ष था। क्या छोटे क्या बड़े सभी कार्यक्रम को देखने के लिए टूट पड़े। आसपास गांव के अलावे बेलगच्छी, डगरुआ, बायसी, कदवा, चांदपुर, प्रभेली, शकरेल, चांपी, पतरिंगा, बैरिया गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम देखने को आए। यह प्रतियोगिता मंगलवार की अहले सुबह शांतिपूर्वक संपन्न हुई। वहीं प्रशासनिक व्यवस्था का पूर्ण रूप से इंतजाम रहा। आयोजनकर्ता पंचायत के मुखिया अशफाक आलम, सरपंच शाहिद रजा, समिति गुलाम यजदानी, अब्दुल कुद्दुस सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे। वहीं सहयोगकर्ता में पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार साह, विनोद कुमार, प्रदीप घोष मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से पूरे इलाके में यह संदेश दिया गया कि इस गांव में अब भी किस कदर आपसी सामंजस्य स्थापित है कि बिना किसी भेदभाव के सभी जाति व मजहब के लोग एक साथ मिलकर एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। इस गांव की संस्कृति का मिसाल एक जमाने चली आ रही है।
मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018
पूर्णिया : शहीदे कर्बला की याद में प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कलाकारों ने दिखाए करतब
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें