दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पंचायत भवन, मसानजोर में आजीविका महिला संकुल संगठन की बैठक संपन्न हुई। पिछली बैठक की समीक्षा, ग्राम संगठन की समीक्षा, सीएलएफ कार्यकर्ता पर चर्चा, बचे हुए गरीब परिवारों को समुह से जोड़ना, जीपीडीपी पर चर्चा, सामाजिक समस्याओं व सरकारी योजना पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप निदेशक जनसम्पर्क संथाल परगना (क्षेत्र) शालिनी वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। सरकार की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें। खुद भी लाभ लें व संदेश वाहक बनकर औरों तक भी लाभ पहुंचायें। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है, तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी का सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा ताकि सरकार की योजनाओं की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से सभी को भेजी जा सके। सबकी योजना सबका विकास अभियान की जानकारी दी तथा सभी से विशेष ग्राम सभा में भाग लेने एवं अपने-अपने गांव की समस्याओं एवं जरुरतों को बताने का आग्रह किया। सरकार की योजना का लाभ अपने-अपने गांव के लोगों को दिलायें। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में जो भी योजनायें बनाये जायेंगे वे आप सभी के माध्यम से बनाया जायेगा। उन्होंने सभी को सरकार की बीमा योजना यथा सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही उज्जवला योजना एवं कलाजार से बचाव से संबंधित जानकारी भी दिया। बैठक में सीसी मु शमीम अख्तर, बीएपी रीना कुमारी, अध्यक्ष आसा देवी, सचिव कविता देवी, कृष्णा, एवं 13 ग्राम संगठन से सखी मंडल की दीदीयाँ उपस्थित थी।
शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018
दुमका : सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य : शालिनी वर्मा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें