बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) नगर निगम क्षेत्र में लाइट लगाने पर विभागीय रोक के लगाने के बाद भी मुश्किल दूर हो गया।अब लाइट लगना शहर में शुरु हो गया है।पहले चरण में मुख्य मार्ग को लिया गया है।बेगूसराय नगर निगम के महापौर माननीय उपेन्द्र प्रसाद सिंह अपने नगर निगम को रौशनीमय करने में लगे हुए हैं,जिसपर बिजली विभाग ने आपत्ति जताई कि बिजली घरों में या अन्य इंडस्ट्रियल एरिया में तो सही से बिजली आपूर्ति मिल नहीं पाती है तो नगर के स्ट्रीट लाइट को कहाँ तक बिजली उपलब्ध हो पाएगी।किन्तु मेयर साहब के सामने हर मुश्किल आसान होते मालूम हो रहा है।लगभग 10 हजार बिजली पोल का निगम क्षेत्र में सर्वे हुआ है।जिसमें 5 हजार एलईडी बल्ब पहले चरण में आ गया है।क्रम बार सभी रोड और गली जहां बिजली पोल खड़ा है और बिजली संचालित है उस पर लाइट लगना सुनिश्चित हो गया है।कोशिश है कि दुर्गा पूजा से पहले बंद पड़े हाईमास्ट लाइट जल जाए।महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने आम जनो से अपील किये हैं कि हमें थोड़ा वक्त दें और सहयोग करें,नगर के हर पोल पर लाइट जलता दिखेगा ।
सोमवार, 8 अक्तूबर 2018
बेगूसराय : नगर का हर गली,मोहल्ला होगा रौशन,लगेगी स्ट्रीट लाइट हर पोल पर।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें